देवास जिले के देव मीणा ने पोल वॉल्ट में जीता गोल्ड मेडल, 5.32 मीटर की छलांग लगाकर तोड़ा पुराना रिकॉर्ड

By Ashish Meena
फ़रवरी 10, 2025

Dev Meena : निरंतर प्रयास और संघर्ष से प्राप्त फल अमृत की तरह मीठा होता है। देवास जिले के 19 साल के देव मीणा ने आज एक बार फिर बड़ा मुकाम हासिल किया है। उन्होंने उत्तराखंड के देहरादून में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में पोल वॉल्ट में 5.32 मीटर की छलांग लगाकर गोल्ड मेडल जीत लिया।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले ये रिकॉर्ड 5.31 मीटर की छलांग के साथ शिवा सुब्रमण्यम के नाम था। देव ने आज शिवा का रिकॉर्ड तोड़ दिया और गोल्ड मेडल जीता।

फेडरेशन कप 2024: जूनियर स्तर पर सफलता के बाद देव मीना अपनी क्षमता का एहसास  करने के लिए विदेशी कोचिंग पर नजर रख रहे हैं - स्पोर्टस्टार

कौन है देव मीणा
देव मीणा (Dev Meena) देवास जिले की खातेगांव तहसील के ग्राम सिल्फोड खेड़ा के रहने वाले हैं। देव के पिता एक किसान है। देव को बचपन से ही खेलों में रुचि रही है। देव के स्कूल गेम्स में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने पर ताऊजी (बड़े पिताजी) एडवोकेट आरएस मीणा ने उसे ट्रेनिंग के लिए भोपाल भेजा। देव पहले एथलीट (दौड़) की तैयारी कर रहे थे।

किशोर पोल वॉल्टर देव ने स्वर्ण पदक जीता, विश्व अंडर-20 चैंपियनशिप के लिए  क्वालीफाई किया - द स्टेट्समैन

लेकिन भोपाल के कोच संजय कुमार की सलाह पर उन्होंने पोल वॉल्ट खेलना शुरू किया। खेलो इंडिया से पहले भी कई प्रतियोगिताओं में भाग लेकर जूनियर नेशनल लेवल पर सिल्वर मेडल भी जीत चुके हैं।

देव कुमार मीणा ने गांव से भोपाल तक पहुंचने और उसके बाद अपनी कड़ी मेहनत से खेलो इंडिया यूथ गेम्स में गोल्ड पदक जीतने में कामयाबी हासिल की। देव का टैलेंट सर्च के माध्यम से वर्ष 2020 में मध्यप्रदेश एथलेटिक अकादमी में चयन हुआ था।

क्या है पोल वॉल्ट गेम
पोल वॉल्ट एक ट्रैक और फ़ील्ड इवेंट है। इसमें एथलीट एक लचीले पोल की मदद से ऊंचे बार पर कूदता है। इसे पोल जंपिंग भी कहा जाता है। यह खेल ऊंची कूद की तरह होता है। पोल वॉल्ट में एथलीट को रनवे पर तेज़ी से दौड़ना होता है और फिर खुद को एक ऊंचे क्रॉसबार पर उछालना होता है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।