Poonam Gupta : आजादी के बाद ऐसा पहली बार होने जा रहा है जो राष्ट्रपति भवन में शहनाई बजने जा रही है। वेलेंटाइन डे वीक पर यानी 12 फरवरी को द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) की सुरक्षा में तैनात पीएसओ की शादी है। कहा जा रहा है कि ये एक ऐतिहासिक शादी होने वाली है जो चर्चाओं में बनी हुई है। अब सोचने वाली बात ये है कि आखिर ऐसा क्या है कि जो इसे ऐतिहासिक शादी कहा जा रहा है और कैसे मिल गई परमिशन। इन सभी सवालों के जवाब के लिए जल्दी से पढ़ लेते हैं सारी डिटेल्स।
कौन है दुल्हन जिसकी राष्ट्रपति भवन से उठेगी डोली
पहली बार ही ऐसा सुनने में आ रहा है कि राष्ट्रपति भवन में कोई शादी होने जा रही है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा में तैनात पीएसओ पूनम गुप्ता दुल्हन बनने वाली हैं। जिनकी शादी सीआरपीएफ अधिकारी अवनीश सिंह के साथ होने वाली है। इस शादी को पूरा देश हमेशा के लिए याद रखेगा, क्योंकि ऐसा आजादी के बाद पहली बार होने जा रहा है।
बताया जा रहा है कि पूनम गुप्ता CRPF की सहायक महिला कमांडो हैं और वो राष्ट्रपति भवन में पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। जिनसे वो शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं वो भी CRPF के असिस्टेंट कमांडेंट हैं।
कैसे मिली राष्ट्रपति भवन में शादी की परमिशन
अब सवाल ये उठता है कि आखिर पुनम गुप्ता तो राष्ट्रपति भवन में शादी की परमिशन कैसे मिली। जान लें कि उनकी शादी राष्ट्रपति भवन में स्थित मदर टेरेसा कॉम्प्लेक्स में है। दरअसल पुनम ने अपनी शादी की इच्छा को राष्ट्रपति के सामने रखा और कहा कि वो राष्ट्रपति भवन में शादी करना चाहती हैं। उन्होंने इसके लिए खास रिक्वेस्ट की थी। राष्ट्रपति मुर्मू ने पूनम के काम, प्रोफेशनलिज्म और उनकी कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए उनके इस अनुरोध को स्वीकार कर लिया।
राष्ट्रपति भवन में आने से पहले कहां तैनात थीं पूनम
मध्य प्रदेश के शिवपुरी की रहने वाली पूनम गुप्ता ने मैथमेटिक्स और इंग्लिश लिटरेचर में डिग्री ली है। वहीं उन्होंने ग्वालियर यूनिवर्सिटी से बी.एड किया। वो UPSC CRPF में 81 वीं रैंक की जवान रही हैं। राष्ट्रपति भवन में तैनीती से पहले पूनम गुप्ता ने बिहार के नक्सल प्रभावित इलाके में काम किया है। वहीं उन्होंने 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर महिला टुकड़ी की अगुवाई भी की है।
जानिए, कौन हैं दुल्हन पूनम गुप्ता
पूनम गुप्ता का जन्म मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में हुआ। उनके पिता रघुवीर गुप्ता, नवोदय विद्यालय में कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। पूनम ने गणित और अंग्रेजी साहित्य में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। साथ ही ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय से बी.एड. की डिग्री भी प्राप्त की है।
उन्होंने यूपीएससी की केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) परीक्षा 2018 में 81वीं रैंक हासिल की थी और फिर फिर वे सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट बनीं। 2024 में गणतंत्र दिवस परेड के दौरान उन्होंने सीआरपीएफ की महिला टुकड़ी का नेतृत्व किया था और इसके बाद वे चर्चाओं में आई थीं। उनकी शादी सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट पद पर कार्यरत अवनीश कुमार के साथ होने जा रही है। अवनीश वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जबकि पूनम राष्ट्रपति भवन में तैनात हैं।
कौन हैं पूनम के होने वाले पति अवनीश
पूनम के बारे में तो आपने जान लिया, अब जानते हैं उस शख्स के बारे में जिस पर पूनम गुप्ता का दिल आ गया और उन्हें अपने जीवनसाथी के रूप में चुन लिया है. दरअसल अवनीश का कनेक्शन उत्तर प्रदेश से है. वह यूपी के देवरिया जिले के भाटपाररानी क्षेत्र के बड़का गांव के रहने वाले हैं. अवनीश वर्तमान में जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट हैं. बता दें कि राष्ट्रपति भवन को सर एडविन लुटियंस ने डिजाइन किया है.
कैसे मिले पूनम और अवनीश के दिल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूनम और अवनीश की लव मैरिज हो रही है. दिल्ली में ड्यूटी के दौरान उन दोनों की मुलाकात हुई थी. यहीं से दोनों के प्यार की शुरुआत हुई और फिर उन्होंने जीवनसाथी बनने का फैसला किया. पूनम और अवनीश की कुछ दिन पहले इंगेजमेंट हो चुकी है. अब आज 12 फरवरी को दोनों राष्ट्रपति भवन में 7 फेरे लेंगे. दोनों का शादी का कार्ड भी सामने आया है.