देवास जिले में रिश्ते शर्मसार! पिता ने नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म, कई बार लूटी आबरू
By Ashish Meena
फ़रवरी 15, 2025
Dewas News : देवास जिले के सतवास थाना क्षेत्र में एक पिता का अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ रेप करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़ित ने दर्ज में बताया कि उसके पिता ने उसके साथ कई बार मारपीट कर दुष्कर्म किया है। थाना प्रभारी बीडी बीरा के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं 64(2) f, 64(2)m, 65(1), 115(2), 351(3) बीएनएस 5l, 5n, 6 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

आरोपी मजदूर के पीड़ित सहित दो बच्चे हैं
37 वर्षीय आरोपी को कन्नौद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार, आरोपी पेशे से मजदूर है। पीड़ित सहित उसके दो बच्चे हैं। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक बी डी बीरा, उप-निरीक्षक गौरव नगावत, आरक्षक जयदेव, अनिल और लोकेंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
