मोहन सरकार का बड़ा ऐलान, प्रदेश के इन लोगों को मिलेगी आर्थिक मदद, पेंशन राशि को मंजूरी

By Ashish Meena
फ़रवरी 22, 2025

MP News : मध्‍य प्रदेश सरकार ने बुजुर्ग पेंशनर्स के लिए अतिरिक्त पेंशन राशि की मंजूरी दी है। यह लाभ 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के पेंशनर्स को मिलेगा, जिसमें आयु के अनुसार 20% से 100% तक की वृद्धि शामिल है। बताया जा रहा है कि वित्त विभाग ने 21 फरवरी 2025 को अतिरिक्त पेंशन राशि को मंजूरी दी है। यह निर्णय प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों के लिए राहत लेकर आया है।

अतिरिक्त पेंशन की पात्रता
राज्य शासन के पेंशनर्स को अतिरिक्त पेंशन उनकी आयु पूर्ण होने के अगले महीने से मिलेगी। उदाहरण के लिए, यदि पेंशनर की जन्म तिथि 1 अगस्त 1942 या 20 अगस्त 1942 है, तो 20% अतिरिक्त पेंशन 1 सितंबर 2022 से देय होगी। आयु की गणना इसी प्रकार आगे भी की जाएगी।

वित्त विभाग के आदेश
वित्त विभाग के परिपत्र क्रमांक एफ 9/2/2009/नियम/चार दिनांक 3 अगस्त 2009 के अन्य प्रावधान यथावत रहेंगे। इस आदेश में केवल अतिरिक्त पेंशन राशि से संबंधित संशोधन किया गया है।

Also Read – बड़ी खबर: चीन में मिला कोरोना जैसा नया वायरस, 2600 लोगों में पुष्टि, मचा हड़कंप

अतिरिक्त पेंशन राशि का आयु के अनुसार वितरण
80 से 85 वर्ष की आयु: बेसिक/फैमिली पेंशन का 20% अतिरिक्त
85 से 90 वर्ष की आयु: बेसिक/फैमिली पेंशन का 30% अतिरिक्त
90 से 95 वर्ष की आयु: बेसिक/फैमिली पेंशन का 40% अतिरिक्त
95 से 100 वर्ष की आयु: बेसिक/फैमिली पेंशन का 50% अतिरिक्त
100 वर्ष या उससे अधिक आयु: बेसिक/फैमिली पेंशन का 100% अतिरिक्त

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।