MP ब्रेकिंग: इंदौर जा रही बस पर पत्थरबाजी, 1 यात्री की मौत, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल

By Ashish Meena
March 4, 2025

रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा से इंदौर जा रही विजयंत ट्रेवल्स की बस पर अज्ञात बाइक सवार द्वारा पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया गया है। उक्त घटना में जहां एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

घायल को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Also Read – राम मंदिर पर आतंकी हमले की साजिश, ISIS ने अब्दुल को किया तैयार, इशारा मिलने का कर रहा था इंतजार, हैंड ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार

सामने से आए तीन बाइक सवार
मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने बताया है कि विजयंत ट्रेवल्स की बस सोमवार की देर शाम सरदार वल्लभभाई अंतर राज्य बस स्टैंड से इंदौर के लिए रवाना हुई थी।

जैसे ही वह बस चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत आईटीआई के समीप पहुंची इस समय सामने की ओर से एक बाइक पर सवार तीन युवक मौके पर पहुंच गए। उन युवकों द्वारा ताबड़तोड़ पथराव शुरू कर दिया गया।

उक्त घटना में जहां एक यात्री की मौके पर मौत हो गई है जबकि चालक गंभीर रूप से घायल है। मृतक यात्री की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
मृतक एवं घायल की पहचान के लिए विजयंत ट्रेवल्स अन्य कर्मचारियों से संपर्क किया जा रहा है। पुलिस का मानना है कि उक्त घटना में परमिट या आपसी बस चलाने का विवाद हो सकता है इस दिशा में भी पुलिस जांच कर रही है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena