Apple ने लांच किए नए आईफोन, मिलेगा दमदार कैमरा, जानें हर मॉडल की कीमत, EMI पर ऐसे उठाए

Apple Event 2023 : एपल आईफोन्स को लेकर जबरदस्त क्रेज बना रहता है, आईफोन 15 सीरीज के साथ भी ऐसा ही है। काफी समय से एपल आईफोन 15 को लेकर डिटेल लीक हो रही हैं और अब वो मौका भी आ चुका है, जब टिम कुक ने नए आईफोन्स से जुड़े हर राज से पर्दा हटा दिया है। हर साल सितंबर में ऐपल अपने नए iPhones लॉन्च करता है। कल यानी मंगलवार को कंपनी ने iPhone 15 सीरीज के कई नए फोन्स लॉन्च किए है। 

Apple ने मंगलवार को iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को लॉन्च किया। कंपनी ने इस बार दोनों हैंडसेट में डिजाइन से लेकर फीचर्स तक पर काफी फोकस किया है। आईफोन की नई सीरीज में कंपनी ने ए 17 बायोनिक प्रोसेसर दिया है, जो सिर्फ 3 नैनोमीटर का है। इसमें 48 मेगापिक्सेल कैमरा के साथ पहली बार टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। आईफोन 15 और प्रो मैक्स प्री ऑर्डर 15 सितंबर से शुरू होंगे तथा 22 सितंबर से मिलने लगेंगे।

Also Read - Ganesh Utsav 2023: इस बार बप्पा की पूजा की थाली में जरूर शामिल करें ये 4 चींजे, प्रसन्न होंगे विघ्नहर्ता

iPhone 15 सीरीज के तहत 4 मॉडल को लॉन्च किया गया है। इसमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल है। आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस बेस मॉडल है, जिसने स्पेसिफिकेशन्स एक समान है। जबकि प्रो वेरिएंट के फीचर्स लगभग समान है। भारत में आईफोन-15 के 128 GB वैरिएंट की कीमत ₹79,900 और आईफोन-15 प्लस के 128 GB वैरिएंट की कीमत ₹89,900 रखी गई हैं।

Apple के CEO ने Apple iPhone 15 की घोषणा की। इसमें 60HZ की रिफ्रेश रेट, नॉच डिस्प्ले और iPhone 14 से दो गुना बैटरी लाइफ दी गई है। नए आईफोन 15 को चार नए कलर ऑप्शन और डायनमिक आइलैंड के साथ पेश किया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन एप्पल की हिस्ट्री में पहली बार 48MP के प्राइमरी कैमरे के साथ लॉन्च हुए हैं। यानि ऐसा पहली बार है जब कंपनी किसी सीरीज के बेस मॉडल में 48MP का कैमरा दे रही है। दोनों ही फोन यूएसबी टाइप सी-चार्जिंग पोर्ट और बड़ी बैटरी ऑफर करते हैं। 

कंपनी ने इस बार आईफोन-15 में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। एप्पल ने पहली बार चार्जिंग के लिए टाइप-C पोर्ट दिया है। वहीं, एप्पल वॉच अल्ट्रा की ब्राइटनेस 3000 निट्स है, जिससे तेज धूप में भी इसे आराम से देखा जा सकेगा। इसका बैटरी बैकअप 36 घंटे है, पॉवर सेविंग्स मोड में यह 72 घंटे होगा। iPhone 15 Pro सीरीज में दो हैंडसेट आए हैं और दोनों में स्क्रीन साइज अलग-अलग है। iPhone 15 Pro में 6.1 inch का डिस्प्ले और iPhone 15 Pro Max में 6.7 inch का स्क्रीन दिया।

​iPhone 15​
128 जीबी - 79,900 रुपये
256 जीबी - 89,900 रुपये
512 जीबी - 1,09,900 रुपये
फोन का प्री-ऑर्डर शुरू 15 सितंबर की शाम 5.30 बजे शूरू हो जाएगा। जबकि बिक्री 22 सितंबर से होगी। फोन को 12,483 रुपये मंथली ईएमआई ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

​iPhone 15 प्लस
128 जीबी - 89,900 रुपये
256 जीबी - 99,900 रुपये
512 जीबी - 1,19,900 रुपये
फोन का प्री-ऑर्डर शुरू 15 सितंबर की शाम 5.30 बजे शूरू हो जाएगा। जबकि बिक्री 22 सितंबर से होगी। फोन को 14,150 रुपये मंथली ईएमआई ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

​iPhone 15 Pro
128 जीबी - 1,34,900 रुपये
256 जीबी - 1,44,900 रुपये
512 जीबी - 1,64,900 रुपये
1 टीबी - 1,84,900 रुपये
इसकी प्री-बुकिंग 15 सितंबर से शुरू हो रही है। जबकि बिक्री 22 सितंबर से होगी।

iPhone 15 प्रो मैक्स
256 जीबी - 1,59,900 रुपये
512 जीबी - 1,79,900 रुपये
1 टीबी - 1,99,900 रुपये
प्रो मैक्स की भी प्री-बुकिंग 15 सितंबर से शुरू होगी, जबकि बिक्री 22 सितंबर से होगी।

All Comments

No Comment Yet!!


Share Your Comment