भाजपा ने उतारे 28 नए चेहरे, 3 विधायकों के टिकट काटे, खातेगांव से संतोष मीणा की दावेदारी मजबूत?

MP Election 2023 : मध्य प्रदेश में बीजेपी ने 39 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है, जिसमें कई चौकाने वाले नाम सामने आए हैं। दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने तीन केंद्रीय मंत्री समेत कुल सात सांसदों को मैदान में उतारा है। वहीं, तीन मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है, जिसमें केदारनाथ शुक्ला का नाम भी शामिल है। 

पिछले दिनों हुए सीधी पेशाब कांड वाली विधानसभा सीट पर भी बीजेपी ने प्रत्याशी बदल दिया है। बीजेपी ने यहां वर्तमान विधायक केदारनाथ शुक्ला का टिकट काटकर स्थानीय महिला सांसद रीति पाठक को विधानसभा चुनाव में टिकट दिया है। केदारनाथ का नाम सीधी पेशाब कांड में उछला था। बताया जाता है कि सीधी पेशाब कांड का आरोपी प्रवेश शुक्ला केदारनाथ शुक्ला का करीबी है। 

Also Read - चुनाव से पहले BJP में बड़ा फेरबदल, JP नड्डा ने अचानक 3 राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदले

सीधी में केदारनाथ शुक्ला की गिनती बीजेपी के कद्दावर नेताओं में होती है। शुक्ला लगातार तीन बार से विधायक हैं। पिछली बार उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार रहे कमलेश्वर प्रसाद द्विवेदी को करीब 20 हजार वोटों से मात देते हुए जीत हासिल की थी। बीजेपी ने नरसिंहपुर से बीजेपी विधायक जालम पटेल की जगह केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल को ही मैदान में उतार दिया है। प्रहलाद सिंह पटेल जो कि मध्य प्रदेश की दामोह लोकसभा सीट से सांसद हैं और मोदी सरकार में मंत्री हैं।

बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में जिन 39 सीटों पर नामों का ऐलान किया है। उनमें से 36 सीटें 2018 के चुनाव में हारी हुई हैं। 3 सीटें बीजेपी के कब्जे में हैं। इनमें मैहर से नारायण त्रिपाठी, सीधी से केदारनाथ शुक्ला और नरसिंहपुर से जालम सिंह पटेल का टिकट काटा गया है। दूसरी लिस्ट में 7 पूर्व विधायकों के नाम हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, मध्यप्रदेश की खातेगांव विधानसभा (Khategaon Assembly Election 2023) भी पिछले कई दिनों से चर्चाओं में चल रही है। यहाँ अभी भाजपा का कब्ज़ा है और आशीष शर्मा (Ashish Sharma) यहाँ से विधायक है, लेकिन इस बार माना जा रहा है कि, खातेगांव (Khategaon News) विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी नए चेहरे को मौका दे सकती है। यहाँ पिछले कई दिनों से संतोष मीणा काफी ज्यादा सक्रिय नजर आ रहे है। संतोष मीणा (Khategaon Santosh Meena) ने विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दावेदारी भी ठोक दी है। वह किसान नेता है और लोगों के बीच कई दिनों से सक्रिय है। भाजपा की दूसरी लिस्ट को देखते हुए संतोष मीणा (Santosh Meena) की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है।

All Comments

No Comment Yet!!


Share Your Comment