MP Election 2023 : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। भारतीय जनता पार्टी ने दूसरी लिस्ट में भी 39 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। पार्टी ने पांच सांसदों को टिकट दिया है। सतना से गणेश सिंह, सीधी से रीती पाठक, जबलपुर पश्चिम से राकेश सिंह, दिमनी से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर चुनाव लड़ेंगे। कैलाश विजयवर्गीय इंदौर 1 से, प्रहलाद पटेल नरसिंहपुर से चुनाव लड़ेंगे।
बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में 39 में से 6 महिलाओं को टिकट दिया है। वहीं, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की सबसे करीबी इमरती देवी को भी टिकट मिला है। वह डबरा विधानसभा सीट से उप चुनाव हार गई थीं। कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर की 1 नंबर सीट से उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस से फिलहाल यहां संजय शुक्ला विधायक हैं।
All Comments
No Comment Yet!!
Share Your Comment