सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 12वीं पास युवा 12 सितंबर तक कर सकते है आवेदन, जानें डिटेल्स

Government Job : देश में आज भी कई युवा पढ़ाई पूरी करके अपने घर पर बैठे हुए हैं। क्योंकि उनको सरकारी नौकरी की तलाश है वह सरकारी नौकरी पाना चाहते है लेकिन सरकारी नौकरी पाना इतना आसान नहीं है। आज के समय में सभी लोग सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं। पढ़ाई पूरी करने के बाद सभी सरकारी अफसर बनना चाहते हैं। लेकिन सरकारी नौकरियां (Government Job News) बहुत कम निकलती है और उम्मीदवार बहुत ज्यादा हो जाते हैं। अब सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक जरुरी खबर सामने आई है। 

12वीं पास युवाओं के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्य प्रदेश की तरफ से भर्ती का सुनहरा अवसर है। यहां ओटी तकनीशियन के 79 पदों को भरने के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश (MP NHM) द्वारा संविदा आधार पर ओटी टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

ओटी टेक्नीशियन पदों पर आवेदन (Application for OT Technician posts) करने के लिए आवेदक को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्था से 10वीं, 12वीं उत्तीर्ण/स्नातक डिग्री होना जरुरी है। मध्य प्रदेश ओटी टेक्नीशियन भर्ती 2023 के तहत 79 पदों पर युवक-युवतियों का चयन किया जायेगा। इच्छुक उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.nhmmp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 18 अगस्त से ही चल रही है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर 2023 तक है।

आवेदक के पास ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन का प्रमाण पत्र भी जरुरी है साथ ही आवेदक के पास मध्यप्रदेश चिकित्सकीय परिषद् (MP Medical Council) का जीवित पंजीयन होना चाहिए। पदों की संख्या- 79 पद (यूआर-22, एसटी-16, एससी-12, ओबीसी-21, ईडब्ल्यूएस-08)। ओटी तकनीशियन पद के रूप में नियुक्ति के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा 21-43 वर्ष होनी चाहिए। इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क नहीं है।

NHM MP Vacancy ऐसे करें आवेदन 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nhmmp.gov.in पर जाएं।

  • संविदा ओटी तकनीशियन के रिक्त पदों पर भर्ती लिंक पर क्लिक करें।

  • अब नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें।

  • ऑनलाइन आवेदन पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें।

  • आवेदन पत्र सावधानी से भरें।

  • फॉर्म सबमिट करने से पहले विवरण जांच लें।

  • भविष्य में उपयोग के लिए भरे हुए आवेदन पत्र की एक हार्ड कॉपी ले लें।

All Comments

No Comment Yet!!


Share Your Comment