Subsidy On Buying Tractor : आज के समय में किसान भी टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए काफी अच्छी पैदावार ले रहे हैं। आज मशीन के माध्यम से किसानों का घंटे का काम मिनट में हो जाता है। पहले बैलों से जुताई की जाती थी, जिसमें महीनों लग जाया करते थे। लेकिन अब ट्रैक्टर आने के बाद महीनों का काम एक दिन का हो गया है। लेकिन हर किसी किसान के लिए ट्रैक्टर खरीद पाना इतना आसान नहीं होता हैं।
क्योंकि आज एक नॉर्मल ट्रैक्टर की कीमत भी 5 लाख रुपए से ऊपर जाती है। ऐसे में छोटे किसानों के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है, जिनका लाभ उठाते हुए छोटा किसान भी ट्रैक्टर खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं ट्रैक्टर के साथ प्रयोग की जाने वाली अन्य मशीनरी पर भी सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाती है।
आज हम आपके लिए ऐसी योजना की जानकारी लेकर आए हैं, जिसमें आपको ट्रैक्टर खरीदने पर सरकार की तरफ से 90% तक सब्सिडी मिल जाती है। आपको सिर्फ 10% पैसा देना रहता है। छोटे किसानों को भी खेती में उपयोग की जाने वाली मशीन को मुहैया करवाने के लिए पीएम किसान ट्रैक्टर योजना शुरू की है। लेकिन इसका लाभ सिर्फ छोटे किसान ही ले सकते है।
इन्हें मिलेगा लाभ
प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना का लाभ केवल उन किसानों को ही मिलेगा। जिनके पास पहले से किसी भी प्रकार का कोई ट्रैक्टर मौजूद नहीं है।
इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
यदि आप भी छोटे किसान और आप ट्रैक्टर लेना चाहते हैं तो सब्सिडी योजना के लिए आपको इन आवश्यक दस्तावेज की जरूरत पड़ने वाली है। जैसे की आधार कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड और योजना का लाभ लेते समय आपको जानकारी दे दी जाती है।
एक बार ले सकते हैं लाभ
यदि आप भी ट्रैक्टर सब्सिडी योजना का लाभ उठाने का विचार कर रहे हैं तो आपको यह जानना बेहद जरूरी है कि यहां योजना का लाभ केवल एक बार ही उठाया जा सकता है और घर के केवल एक ही व्यक्ति को मिलता है।
योजना की जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
यदि आप प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना के बारे में अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी कृषि विभाग कार्यालय से संपर्क कर सकते है।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
आप इस योजना का लाभ ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीके से ले सकते हैं, जानकारी के लिए बता दें कि, इस योजना की जानकारी ऑनलाइन भी मुखिया करवाई जाती है इसके अलावा आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र या कॉमन सर्विस सेंटर की मदद से भी आवेदन कर सकते हैं और ऑनलाइन तरीके से भी कर सकते है।
All Comments
No Comment Yet!!
Share Your Comment