IND vs SL : एशिया कप में भारत की रोमांचक जीत, श्रीलंका को 41 रन से हराया, फाइनल में किया प्रवेश

नई दिल्ली। एशिया कप 2023 के सुपर-4 में भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच कोलंबो में मुकाबला खेला गया। भारतीय टीम ने पहले बेटिंग करते हुए 213 रन बनाए। भारतीय बल्लेबाजों ने बेशक इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की हो लेकिन उसके गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाते हुए 213 रनों का अच्छे से बचाव किया और जीत हासिल करते हुए खिताबी मुकाबले में जगह पक्की कर ली है। 

मैच जीतकर भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई है। कुलदीप यादव ने क्या गजब का फॉर्म दिखाया। एक ही ओवर में लगातार दो विकेट झटककर श्रीलंका की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। भारतीय टीम एशिया कप फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम 41.3 ओवर में 172 रनों पर आउट हो गई।

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने फाइनल का टिकट भी कटा लिया है। यह खिताबी मुकाबला 17 सितंबर को कोलंबो में ही खेला जाएगा। हालांकि भारतीय टीम को फाइनल से पहले सुपर-4 राउंड में एक और मैच खेलना होगा। यह आखिरी मुकाबला 15 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ इसी मैदान पर होगा। सुपर-4 स्टेज में भारत के 4 पॉइंट्स हैं। अब 14 सितंबर को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला नॉकआउट की तरह होगा। क्योंकि दोनों ही टीमों के 2-2 पॉइंट्स हैं, इनमें से जो भी टीम जीतेगी वो 4 पॉइंट्स के साथ फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन जाएगी।

All Comments

No Comment Yet!!


Share Your Comment