भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की पहल प्रारंभ करते हैं...धीरेंद्र शास्त्री का आह्वान, जानिए और क्या कहा

Dhirendra Krishna Shastri: बागेश्वर धाम सरकार (bageshwar dham sarkar) के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (dhirendra krishna shastri) ने एक बार फिर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कही है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने खंडवा (Khandwa) जिले में एकबार फिर हिंदू राष्ट्र का आह्वान किया है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने व्यास पीठ से कहा, आप हमारा साथ दीजिए, तो हम मिलकर आपको हिंदू राष्ट्र देंगे।

फिर धीरेंद्र शास्त्री ने कथास्थल पर मौजूद विशाल जनसमूह से पूछा कि कौन-कौन भारत हिन्दू राष्ट्र चाहता है? लिख दो दीवालों पर... मोबाइल देखना बंद करो, मोबाइल पर हिंदू राष्ट्र नहीं बनने वाला। आओ घर से बाहर निकलकर... भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की पहल प्रारंभ करते हैं। खंडवा जिले में प्रदेश के वन मंत्री और हरसूद विधायक विजय शाह के विशेष आमंत्रण पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और कथा वाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों अपने दो दिनी प्रवास पर कथा वाचन करने हरसूद पहुंचे हुए हैं। 

Also Read - लाडली बहनों को मिलने वाली है एक और खुशखबरी, CM शिवराज ने कर दिया ये बड़ा ऐलान!

जानकारी के लिए आपको बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री अक्सर देश के समकालीन मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं। कई बार उन्हें अपने बयान के कारण विवादों में भी घिरना पड़ा है। धीरेंद्र शास्त्री ने पिछले दिनों सनातन धर्म पर हो रही बयानबाजी को लेकर भी अपनी राय रखी थी। खंडवा जिले की हरसूद विधानसभा में प्रदेश के वनमंत्री विजय शाह द्वारा बागेश्वर बाबा की कथा का दो दिवसीय आयोजन करवाया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर कथा श्रवण कर रहे हैं और दिव्य दरबार में अपनी समस्याओं का हल बागेश्वर धाम से जान रहे हैं।

All Comments

No Comment Yet!!


Share Your Comment