एक्सीडेंट में नहीं खुला स्कॉर्पियो का एयरबैग, आनंद महिंद्रा समेत 13 लोगों पर FIR दर्ज

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में आनंद महिंद्रा समेत 13 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज हुई है। आरोप है कि स्कॉर्पियो का एयरबैग नहीं खुलने की वजह से युवक की हादसे में मौत हो गई थी। उनका आरोप है कि उन्होंने अपने बेटे को जो स्कॉर्पियो गाड़ी गिफ्ट की गई थी, उसमें एयबैग नहीं लगाए गए थे। इसलिए हादसे में उनके बेटे की मौत हो गई। 

मृतक के पिता ने कहा कि जब उन्होंने कार खरीदी थी तो कंपनी के कर्मचारियों ने बताया था कि कार सुरक्षा को लेकर सबसे अच्छी है। दुर्घटना की स्थिति में कार के एयरबैग खुल जाते हैं, जिससे कार में आगे बैठे लोगों की जान बच जाती है। जांच में सामने आया था कि युवक ने सीटबेल्ट लगाया था, इसके बावजूद स्कॉर्पियो का एयरबैग नहीं खुला। 

हादसे के बाद मृतक के पिता ने स्कॉर्पियो बनाने वाली कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा और कंपनी के 13 कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। बता दें कि कानपुर के जूही बारादेवी के रहने वाले राजेश मिश्रा जो की एक अस्पताल में अकाउंटेंट रहे हैं। उनके इकलौते बेटे डॉक्टर अपूर्व मिश्रा की मौत इस हादसे में हुई थी। 

दिसंबर 2020 को कानपुर के जरीब चौकी स्थित शोरूम से राजेश मिश्रा ने अपने बेटे को 18 लाख रुपए कीमत की महिंद्रा स्कॉर्पियो कार खरीदी थी। बुजुर्ग ने आनंद महिंद्रा समेत 13 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज करने के बाद रायपुरवा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कंपनी के कर्मचारियों ने इस दौरान गाड़ी की खूबियों के बारे में बताया था। उस दौरान गाड़ी में एयरबैग होने का भी जिक्र किया गया था।

All Comments

No Comment Yet!!


Share Your Comment