Viral News : देखा जाए तो आज बाजार में कई महंगी से महंगी गाड़ियां मौजूद है। लेकिन इनमें कुछ गाड़ियां ऐसी है जो कि अपने नाम से ही जानी जाती है, जैसे ऑडी, फॉर्च्यूनर, फेरारी, जैगवार, बीएमडब्ल्यू लग्जरी गाड़ियां हैं, जिनकी स्टार्टिंग प्राइस ही 50 लाख रुपए से ऊपर जाती है। इन गाड़ियों को रईस लोग खरीदना पसंद करते हैं।
लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जबर्दस्त तरीके से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि बीएमडब्ल्यू जैसी महंगी कार से एक किसान चारा ढोता हुआ नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की काफी चर्चाएं चल रही है। लोग BMW जैसी कार में बैठना सौभाग्य मानते हैं।
लेकिन यहां इस व्यक्ति की रईसी तो देखिए इतनी महंगी गाड़ी से चारा ढोता हुआ नजर आ रहा है। यह वीडियो इतना ज्यादा वायरल हो रहा है कि लोग इस पर प्रतिक्रिया भी देते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, वायरल हो रहा वीडियो बिहार का बताया जा रहा है। बिहार में रहने वाले इस किसान ने मवेशियों के लिए चारा लाने के लिए BMW का उपयोग किया।
शख्स अपने पालतू मवेशियों को खिलाने के लिए बीएमडब्ल्यू कार पर हरा चारा ले जाता है। शख्स का ये वीडियो देख हर कोई हैरान है। यह शख्स बिहार के समस्तीपुर के जितवारपुर में रहने वाला अंशु कुमार है। जो खुद पेशे से तो किसान है लेकिन उनकी कमाई का एक हिस्सा पशुपालन भी है। बीएमडब्ल्यू गाड़ी चलाने वाला किसान अंशू ने बताया कि वह सिर्फ किसानी ही नहीं करता बल्कि वह टूर एंड ट्रैवल का भी बिजनेस करते हैं। उन्होंने कहा कि रोजाना वह ट्रैक्टर से ही चारे को लाने जाते थे लेकिन उस दिन उनका ट्रैक्टर खराब हो गया। ऐसे में पशुओं के लिए चारा लेने बीएमडब्ल्यू से ही खेत में चले गए।
All Comments
No Comment Yet!!
Share Your Comment