अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी कोरोना पॉजिटिव, 2 दिन बाद आने वाली थीं भारत

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को जी-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए भारत आना है। लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी और यूएस की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी अपना कोविड टेस्ट करवाया लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। बाइडेन दो दिन बाद जी-20 बैठक में हिस्सा लेने भारत आ रहे हैं। जिल बाइडेन भी जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दो दिन बाद भारत आने वाली थीं। 

गौरतलब है कि हालही में भारत में जी20 शिखर वार्ता होने वाली है। जी20 के अध्यक्ष के रूप में भारत  9 और 10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। इस जी-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए कई देशों के नेता भारत आ रहे है। फर्स्ट लेडी के ऑफिस का कहना है कि उनमें कोविड के कोई लक्षण नहीं हैं और वह डेलावेयर स्थित अपने आवास पर ही रहेंगी। 

71 वर्षीय जिल बाइडेन पहली बार 16 अगस्त को साउथ कैरोलिना में राष्ट्रपति के साथ छुट्टियों के दौरान कोविड पॉजिटिव पाई गई थीं। वह 5 दिनों तक क्वारंटाइन में रहीं थीं। जी-20 में बाइडन के अलावा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज, जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा आदि नेताओं ने अपनी यात्रा की पुष्टि कर दी है। बता दें कि सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी 10 सितंबर को ब्राजील के राष्ट्रपति लूला को जी20 अध्यक्ष पद की कमान सौंपेंगे। अगला जी20 सम्मेलन ब्राजील में होगा।

All Comments

No Comment Yet!!


Share Your Comment