बीजेपी के दिग्गज नेता को आया हार्टअटैक, आनन-फानन में भेजा अस्पताल, ICU में भर्ती

पटना। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे शाहनवाज हुसैन को अचानक दिल का दौरा पड़ गया। उसके तुरंत बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनका बीपी हाई हो गया था, इसलिए वे अस्पताल गए, वहां उनकी जांच की गई और फिर एंजियोग्राफी की गई। एंजियोग्राफी करने के तुरंत बाद ब्लॉकेज पाया गया और एक स्टेन लगाया गया है। आज वे आईसीयू में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर है। 

बताया जा रहा है कि हुसैन को आज शाम करीब 4.30 बजे दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक शाहनवाज की हालत अब ठीक बताई जा रही है। लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital) के डॉक्टर जलील पारकर ने कहा कि दिल का दौरा पड़ने की वजह से शाहनवाज हुसैन को भर्ती कराया गया है। उनकी एंजियोप्लास्टी की गई है। हुसैन अभी आईसीयू (ICU) में एडमिट है। 

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, शाहनवाज हुसैन की गिनती बीजेपी के दिग्गज नेताओं में होती है। शाहनवाज हुसैन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं। वो बीजेपी की सेंट्रल इलेक्‍शन कमेटी के सदस्‍य भी हैं। वो अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में सिविल एविएशन मंत्री और कपड़ा मंत्री भी रह चुके हैं। बिहार में उद्योग मंत्री बनने के बाद उन्होंने कई परिवर्तन किए। उद्योग विभाग में उन्होंने क्रांति लाई।

All Comments

No Comment Yet!!


Share Your Comment