नई दिल्ली। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से शॉकिंग खबर आई है। फिल्म 'थ्री इडियट्स' में लाइब्रेरियन की भूमिका से फेमस हुए एक्टर अखिल मिश्रा की मौत हो गई है। अखिल मिश्रा की उम्र 58 साल थी। एक्टर का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार दोपहर मुंबई के मीरा रोड स्थित घर में अचानक पैर फिसलने से अखिल के सिर पर गंभीर चोटें आईं।
आनन- फानन में उन्हें अस्पताल ले जाकर एडमिट करवाया गया। चोट गहरी होने के कारण डॉक्टर्स उन्हें बचा नहीं पाए और कुछ घंटों में ही उनकी मौत हो गई। अखिल की पत्नी सुजैन बर्नर्ट एक शूटिंग के लिए हैदराबाद में थीं। 3 इडियट्स फिल्म से उन्हें काफी फेम मिली थी। इस खबर को सुनकर इंडस्ट्री हैरान हो गई है। बता दें कि अखिल मिश्रा कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं।
एक्टर की अचानक निधन की खबर से इंडस्ट्री सदमे में है और फैंस को इस खबर पर विश्वास नहीं हो रहा है। अखिल ने 3 फरवरी, 2009 को जर्मन एक्ट्रेस सुजैन बर्नर्ट से शादी की। बाद में उन्होंने 30 सितंबर, 2011 को दोबारा शादी कर ली। उन दोनों ने साथ में फिल्म 'क्रम' और टीवी सीरीज 'मेरा दिल दीवाना' (दूरदर्शन) में एक साथ काम किया था।
बता दें कि अखिल ने फिल्मों के अलावा छोटे पर्दे पर भी काम किया। उतरन, उड़ान, सीआईडी, श्रीमान श्रीमती और हातिम जैसे कई लोकप्रिय शो में वह नजर आए। फिल्मों की बात करें तो अखिल ने ‘डॉन’, ‘गांधी’, ‘माई फादर’, ‘शिखर’, ‘कमला की मौत’,’ वेल डन अब्बा’ जैसी फिल्मों में अलग-अलग तरह के किरदार अदा कर दर्शकों के बीच पहचान बनाई। अखिल की पत्नी सुजैन बर्नेट भी पेशे से एक्ट्रेस हैं। पति की मौत के बाद वो बुरी तरह टूट गई हैं। अखिल की पहली पत्नी मंजू मिश्रा थीं। 1983 में शादी के बाद दोनों का 1997 में तलाक हो गया था।
All Comments
No Comment Yet!!
Share Your Comment