चैलेंज जीतने के चक्कर में 21 साल के युवक की मौत, 75000 रुपये की लालच में पी गया इतनी शराब

By Ashish Meena
जनवरी 2, 2025

Thailand : थाईलैंड के एक इन्फ्लुएंसर ने चैलेंज के चक्कर में अपनी जान गवां दी। 21 साल का थानाकरन कांथी के लिए शराब पीने की शर्त जानलेवा साबित हुई।

21 वर्षीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कांथी ने शराब की दो बोतलें पीने की शर्त लगाई, जिसके बाद उनकी जान चली गई। बता दें कि इस चैलेंज को जीतने के लिए उनको 75000 रुपये से ज्यादा की रकम ऑफर की गई थी।

चैलेंज के कारण चली गई जान
थाईलैंड में ऑनलाइन ‘बैंक लीसेस्टर’ के नाम से मशहूर थानाकरन कांथी ने एक चैलेंज में हिस्सा लिया, जिसको जीतने के लिए उनको विस्की की दो बोतलें पीने थी। अगर वो इस चैलेंज को जीत जाते तो उन्को 30,000 थाई बहत यानी 75,228 रुपये मिलते।

हालांकि, कांथी के लिए यह असामान्य नहीं था क्योंकि पहले भी उन्होंने पैसे के लिए हैंड सैनिटाइजर और वसाबी पीने जैसे चैलेंज लिए थे। लेकिन इस बार के चैलेंज ने थानाकरन की जान ले ली।

Also Read – मंत्री की गाड़ी से टक्कर के बाद सुलग उठा पूरा गांव, मामूली विवाद में 6 गाड़ियां-13 दुकानें जलाईं, लगा कर्फ्यू

क्या था पूरा मामला?
बैंकॉक पोस्ट की रिपोर्ट में बताया गया कि क्रिसमस पर चंथाबुरी के था माई जिले में एक जन्मदिन की पार्टी के दौरान, उसे रीजेंसी व्हिस्की की 350 मिलीलीटर की बोतल पीने की चुनौती दी गई थी। इसके लिए उनको 10,000 बहत प्रति बोतल का इनाम दिया जाना था।

रिपोर्ट में बताया गया कि कांथी पहले से ही नशे में था और इसके बावजूद भी उसने चैलेंज एक्सेप्ट कर लिया। केवल 20 मिनट में दो बोतलें गटक लीं, जिसके तुरंत बाद वह बेहोश हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां ज्यादा शराब पीने के के कारण उसे मृत घोषित कर दिया गया। एक्सपर्ट का मानना है कि कम समय में अधिक मात्रा में शराब पीने से व्यक्ति कोमा में जा सकता है या उसकी मौत हो सकती है।

थाईलैंड पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसने इस चैलेंज को लेने के लिए कांथी को काम पर रखा था। पुलिस ने उसके घर से एक पिस्तौल, बैंक पासबुक, मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए।

पूछताछ के दौरान, उसने अपराध कबूल कर लिया और उसे मौत का कारण बनने का दोषी पाया गया। बता दें कि उसे 10 साल तक की जेल और 20,000 बहत (50,152 रुपये) तक का जुर्माना देना पड़ सकता है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।