इंदौर में 22 वर्षीय युवती ने किया सुसाइड, फंदे पर लटका मिला शव, लिव-इन पार्टनर हिरासत में, फांसी लगाने से पहले दोनों में हुई थी कहासुनी
By Ashish Meena
दिसम्बर 25, 2025
Indore News : इंदौर की सांईकृपा कॉलोनी में एक सप्ताह पहले दोस्त के पास रहने आई 22 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर ली। बुधवार रात युवती का शव फंदे पर लटका मिला, जिसके बाद दोस्त ने उसे एमवाय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और युवती के दोस्त को हिरासत में ले लिया है।
खजराना थाना प्रभारी मनोज सेंधव के अनुसार बुधवार रात करीब 11:30 बजे एमवाय अस्पताल से सूचना मिली थी कि जागृति कर्मा (22) को उसका दोस्त हर्ष पुत्र रोहित मिश्रा अस्पताल लेकर पहुंचा है। डॉक्टरों ने जांच के बाद जागृति को मृत घोषित कर दिया। हर्ष ने बताया कि उसने रात करीब 9 बजे जागृति को फंदे पर लटका हुआ देखा था।
Also Read – MP में नए सिरे से बनेगा 106 किमी का ये फोरलेन हाईवे, 300 करोड़ आएगी लागत, इन जिलों को होगा फायदा
एमआईटी कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी जागृति
पुलिस जांच में सामने आया है कि जागृति उज्जैन के एमआईटी कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी और मूल रूप से रीवा की रहने वाली थी। वह एक सप्ताह पहले इंदौर में दोस्त हर्ष के पास रहने आई थी। हर्ष मूल रूप से देवास का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे।
घटना से पहले हुई थी कहासुनी
पुलिस ने हर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ में हर्ष ने बताया कि घटना से पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। हालांकि आत्महत्या के कारणों को लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है।
हर्ष से पूछताछ करेगी पुलिस
पुलिस ने मामले की जानकारी जागृति के परिजनों को दे दी है। जागृति के पिता शिक्षक हैं और परिवार में एक बहन व एक भाई भी है। थाना प्रभारी के मुताबिक परिजनों के बयान अभी दर्ज नहीं किए गए हैं। हर्ष से गुरुवार दोपहर में विस्तार से पूछताछ की जाएगी। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।
