बॉलीवुड एक्टर को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार, फायरिंग मामले में हुआ बड़ा खुलासा

By Ashish Meena
जनवरी 24, 2026

बॉलीवुड एक्टर: विवादों से गहरा नाता रखने वाले अभिनेता और खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले कमाल राशिद खान (KRK) एक बार फिर बड़ी कानूनी मुसीबत में फंस गए हैं। मुंबई की ओशिवारा पुलिस ने शुक्रवार देर रात केआरके को उनके बंगले से फायरिंग मामले में हिरासत में लिया है। पुलिस पूछताछ में केआरके ने गोली चलाने की बात कबूल कर ली है।

क्या है पूरा मामला?

यह सनसनीखेज मामला 18 जनवरी का है, जब अंधेरी के ओशिवारा स्थित नालंदा रिहायशी सोसाइटी में दो राउंड फायरिंग की आवाज से दहशत फैल गई थी। पुलिस को मौके से दो गोलियां बरामद हुई थीं—एक दूसरी मंजिल से और दूसरी चौथी मंजिल से।

Also Read – MP में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर पलटने से 3 बच्चियों की मौत, बैल को बचाने के प्रयास में पलटी सीमेंट-सरिया से भरी ट्राली

निशाने पर कौन था?

दूसरी मंजिल पर लेखक-निर्देशक नीरज कुमार मिश्रा (45) रहते हैं, जबकि चौथी मंजिल पर स्ट्रगलिंग मॉडल प्रतीक बैद (29) का फ्लैट है। गनीमत रही कि इस फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन फ्लैट्स की खिड़कियों और दीवारों पर गोलियों के निशान मिले थे।

फॉरेंसिक जांच और KRK का कबूलनामा

शुरुआत में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से कोई ठोस सुराग नहीं मिला था। इसके बाद सीनियर पीआई संजय चव्हाण के नेतृत्व में 18 पुलिसकर्मियों की टीम और क्राइम ब्रांच ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की मदद ली। बैलिस्टिक जांच (Ballistic Investigation) से यह साफ हुआ कि गोलियां सामने स्थित केआरके के बंगले से चलाई गई थीं।

हिरासत में लिए जाने के बाद केआरके ने बयान दिया कि उन्होंने अपनी लाइसेंसी बंदूक का इस्तेमाल किया था। हालांकि, उन्होंने पुलिस के सामने दावा किया कि उनका इरादा किसी को जान से मारने या नुकसान पहुंचाने का नहीं था। पुलिस ने उनकी बंदूक जब्त कर ली है और आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

कौन हैं कमाल आर खान (KRK)?

1 जनवरी 1975 को यूपी के देवबंद में जन्मे केआरके बॉलीवुड के सबसे विवादित चेहरों में से एक हैं।
पहचान: 2008 की फिल्म ‘देशद्रोही’ से चर्चा में आए।
विवाद: बिग बॉस सीजन 3 में अपने हिंसक व्यवहार के कारण निकाले गए थे।
सोशल मीडिया: वर्तमान में वे एक्स (Twitter) और यूट्यूब पर फिल्म क्रिटिक के तौर पर सक्रिय हैं, जहां वे बड़े सितारों पर निजी हमले करने के लिए जाने जाते हैं।

पुलिस की अगली कार्रवाई

ओशिवारा पुलिस के अनुसार, केआरके के खिलाफ कागजी कार्रवाई पूरी की जा रही है और शनिवार सुबह उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जा सकता है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या यह फायरिंग केवल “हवाई फायरिंग” थी या इसके पीछे डराने-धमकाने की कोई गहरी साजिश थी।

आगे ये भी पढ़ें :
Ashish Meena

Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

»