मजदूरों से भरी बस हाईटेंशन लाइन से टकराई, आग लगने से 3 लोगों की मौत, कई लोग झुलसे

By Ashish Meena
अक्टूबर 28, 2025

Jaipur : जयपुर के मनोहरपुर थाना इलाके के टोडी गांव में मजदूरों से भरी एक बस हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से करंट की चपेट में आ गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, 10 मजदूर झुलस गए।

जानकारी के मुताबिक मजदूरों से भरी बस यूपी से मनोहरपुर के टोडी स्थित ईंट भट्टे पर आई थी। रास्ते में बस ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की लाइन के संपर्क में आ गई, जिससे बस में करंट फैल गया और स्पार्किंग से आग लग गई। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और अफरा तफरी का माहौल हो गया।

पांच मजदूर जयपुर रेफर
सूचना पर मनोहरपुर थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को शाहपुरा उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर रूप से झुलसे 5 मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर किया गया है। सूचना पर पहुंची दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।