सलकनपुर में नहर की पुलिया से टकराई बस, कई यात्री घायल, हरदा से भोपाल जा रही थी

By Ashish Meena
दिसम्बर 23, 2025

Salkanpur : सीहोर जिले के सलकनपुर के पास मंगलवार सुबह एक बस (MP04-PA-2877) दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस हरदा-सिवनी से सलकनपुर होते हुए भोपाल जा रही थी। आवली घाट रोड पर सलकनपुर के समीप एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित होकर नहर की पुलिया की स्पील पर चढ़ गई। बस चौहान सर्विस की बताई जा रही है।

हादसे में बस में सवार कई यात्रियों को सिर, हाथ, पैर और मुंह में गंभीर चोटें आई हैं। वहीं बाइक सवार बस के नीचे दब गया, जिसकी हालत गंभीर है। एक अन्य यात्री के भी गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी है। करीब 8 लोगों को चोट आई है।

Also Read – इंदौर में युवक की हत्या, सिगरेट पीते वक्त युवती पर कमेंट्स किया तो हो गया विवाद, बॉयफ्रेंड ने समझौते के बहाने बुलाकर मार डाला

एम्बुलेंस नहीं पहुंची, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
हादसा सुबह करीब 10:30 बजे हुआ। सूचना मिलते ही सलकनपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। 108 एम्बुलेंस और अन्य एम्बुलेंस वाहन समय पर घटनास्थल नहीं पहुंच सके। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए अपने वाहनों से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।

एक दिन पहले भी हुआ था हादसा
इससे एक दिन पहले सोमवार रात करीब 9:30 बजे चौहान बस सर्विस की ही एक अन्य बस (MP05-G-8554) सलकनपुर में डंपर से टकरा गई थी। उस हादसे में कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई थीं। ड्राइवर का दावा था कि डंपर चालक नशे में था और गलत साइड से आ रहा था, जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि बस तेज रफ्तार और अनियंत्रित होने के कारण दुर्घटना हुई।

आगे ये भी पढ़ें :
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।