देवास में कार पलटी, 4 महिलाओं और बच्चे समेत 5 घायल, कांग्रेस नेता ने अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया

By Ashish Meena
जनवरी 29, 2026

देवास में भोपाल रोड पर स्थित एक निजी स्कूल के पास गुरुवार को सड़क हादसा हो गया। यहां अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौट रही प्रसूता की कार को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे कार सड़क किनारे खंती में जा गिरी। हादसे में प्रसूता समेत 4 महिलाएं और एक बच्चा घायल हो गए। वहां से गुजर रहे कांग्रेस नेता मनोज राजानी ने सभी घायलों को अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।

जानकारी के अनुसार, भौंरासा निवासी कीर्ति लोधी की 27 जनवरी को जिला चिकित्सालय में डिलीवरी हुई थी। गुरुवार को छुट्टी मिलने के बाद वह अपने परिवार के साथ मारुति ओमनी कार से वापस भौंरासा लौट रही थीं। कार में कुल पांच लोग सवार थे। भोपाल रोड पर सेंट्रल इंडिया स्कूल के सामने पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी कार को ओवरटेक करते समय जोरदार टक्कर मार दी। इससे कार अनियंत्रित होकर खंती में पलट गई।

Also Read – सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन लॉन्च, सिंगल चार्ज में 39 दिनों तक चलेगा, इतनी कम है कीमत

नेताओं ने की मदद, पुलिस ने शुरू की जांच
कांग्रेस नेता मनोज राजानी खटांबा से देवास लौट रहे थे, तभी उन्होंने सड़क किनारे खंती में गिरी कार और घायलों को देखा। उन्होंने तुरंत मदद की और अपने निजी वाहन से घायल आला बाई, मीरा बाई, कीर्ति, उमा बाई और बच्चे को जिला अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

आगे ये भी पढ़ें :
Ashish Meena

Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।