डबल डेकर बस का अचानक फटा टायर, चलती बस में लगी भीषण आग, 130 यात्री थे सवार

By Ashish Meena
दिसम्बर 31, 2025

Road Accident: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में देर रात लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसा होने से टल गया. डबल डेकर बस का टायर अचानक फटने से उसमें आग लग गई. बस में उस वक्त 130 यात्री सवार थे. हालांकि, ड्राइवर और परिचालक की सूझबूझ से सभी यात्रियों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे बड़ी जनहानि होने से टल गई.

घटना तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के फगुआ गांव के पास की है. बताया जा रहा है कि हादसा रात करीब 11 बजे से 11:30 बजे के बीच हुआ. जानकारी के अनुसार बस पानीपत से बिहार जा रही थी. इसी दौरान अचानक टायर फटने से तेज घर्षण हुआ और देखते ही देखते बस में आग पकड़ ली. आग लगते ही बस के भीतर अफरा-तफरी मच गई.

Also Read – MP में पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, किचन में डीजल डालकर लगा दी आग

यात्री जान बचाने के लिए बस से कूदकर बाहर भागने लगे. ड्राइवर और परिचालक ने आग की संभावित स्थिति को भांपते हुए पहले ही सभी यात्रियों को बस से उतरवा दिया था. कुछ ही देर में पूरी बस आग के गोले में तब्दील हो गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग के एफएसएसओ संदीप तनवार और सीएफओ अपनी टीम व दमकल वाहनों के साथ मौके पर पहुंचे.

आग लगने से बस जलकर खाक
फायर सर्विस यूनिट ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी. राहत की बात यह रही कि सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही कन्नौज के पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने यात्रियों से बात कर उनकी मदद के लिए आवश्यक निर्देश दिए. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने सभी यात्रियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना कराया.

समय पर खाली करवा दी थी बस
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और घटनाक्रम से संबंधित सभी तथ्यों की पड़ताल की जा रही है. पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण टायर फटने के बाद हुआ तेज घर्षण प्रतीत हो रहा है. एक्सप्रेसवे पर हुए इस हादसे के बाद कुछ समय तक यातायात भी प्रभावित रहा, हालांकि बाद में स्थिति सामान्य कर दी गई. समय रहते बस खाली कराए जाने से बड़ा हादसा टल गया, वरना जनहानि की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता था. पुलिस व प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि लंबी दूरी की यात्रा के दौरान सुरक्षा नियमों का पूरा ध्यान रखें.

एसपी विनोद कुमार ने बताया कि एक बड़ी दुघर्टना सतर्कता और जागरूकता से बची है बस में करीब 130 यात्री सवार थे सभी यात्री सुरक्षित है. इधर घटना के बाद यह भी चर्चा है कि बस चालक और परिचालक मौके से फरार बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और घटनाक्रम से संबंधित सभी तथ्यों की पड़ताल की जा रही है.

आगे ये भी पढ़ें :
»
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।