फेमस एक्ट्रेस की हुई मौत, शरीर पर मिले चाकू के निशान, बॉयफ्रेंड पर मर्डर का आरोप
By Ashish Meena
दिसम्बर 25, 2025
Imani Diya Smith Death : हॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। फिल्म ‘द लायन किंग’ (The Lion King) में अपनी शानदार अदाकारी से पहचान बनाने वाली युवा एक्ट्रेस इमानी दिया स्मिथ (Imani Diya Smith) की महज 25 साल की उम्र में हत्या कर दी गई है। न्यू जर्सी में हुई इस वारदात ने पूरी इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है।

अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर्स ने हाथ खड़े किए
मिडलसेक्स काउंटी अभियोजक कार्यालय द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज के अनुसार, इमानी को न्यू जर्सी के एडिसन स्थित एक मकान में गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाया गया था। उन पर चाकू से कई वार किए गए थे। आनन-फानन में उन्हें न्यू ब्रंसविक के रॉबर्ट वुड जॉनसन यूनिवर्सिटी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जख्म इतने गहरे थे कि डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। अस्पताल पहुंचते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

Also Read – भीषण सड़क हादसा: ट्रक से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 9 लोगों की जिंदा जलकर मौत, कई यात्री बुरी तरह झुलसे
कातिल निकला बॉयफ्रेंड? पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस हत्याकांड में सबसे चौंकाने वाला नाम एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड का सामने आया है। अधिकारियों ने जॉर्डन डी जैक्सन स्मॉल (Jordan D. Jackson Small) को मुख्य आरोपी मानते हुए गिरफ्तार कर लिया है। रिपोर्टों के अनुसार, जैक्सन पर न केवल हत्या का, बल्कि गैर-कानूनी हथियार रखने और अन्य गंभीर अपराधों के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि पुलिस अभी भी हत्या के पीछे के असल मकसद (Motive) की तलाश कर रही है।
पीछे छोड़ गई 3 साल का मासूम बेटा
इमानी के निधन से उनका परिवार पूरी तरह टूट चुका है। वे अपने पीछे माता-पिता, दो छोटे भाई और एक 3 साल का मासूम बेटा छोड़ गई हैं। सोशल मीडिया पर उनके फैंस सदमे में हैं और उनके नन्हे बच्चे के लिए दुआएं मांग रहे हैं।
‘यंग नाला’ बनकर जीता था दिल
इमानी दिया स्मिथ ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बहुत छोटी उम्र में की थी। उन्होंने ‘द लायन किंग’ के ब्रॉडवे प्रोडक्शन में ‘यंग नाला’ (Young Nala) का किरदार निभाकर वैश्विक स्तर पर लोकप्रियता हासिल की थी। उनके अचानक चले जाने से फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों ने शोक व्यक्त किया है।
