Khategaon News : देवास जिले के खातेगांव नगर परिषद में शनिवार को विकास कार्यों की नई शुरुआत हुई। विधायक आशीष शर्मा के मुख्य आतिथ्य और नगर परिषद अध्यक्ष सारिका चौधरी की अध्यक्षता में कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया गया।
एसडीआरएफ के तहत वार्ड नंबर 3, 4, 9 और 11 में 1.32 करोड़ रुपए की लागत से आरसीसी नाला निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। साथ ही वार्ड नंबर 4 में 4 लाख रुपए की लागत से निर्मित सीसी रोड का लोकार्पण भी हुआ।
Also Read – MP के धनकुबेर सौरभ शर्मा मामले में बड़ा खुलासा, जंगल में मिला था 52 किलो सोना, डायरी उगल रही बड़े-बड़े राज
विधायक शर्मा ने कहा कि विकास बीजेपी का मूल मंत्र है। उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की।
विशेष रूप से उन्होंने खातेगांव नगर परिषद की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां बिना किसी भेदभाव के सामंजस्यपूर्ण तरीके से विकास कार्य किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष ललित गुर्जर, विधानसभा संयोजक आरएन यादव, उपाध्यक्ष सरोज रावड़िया समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। विधायक प्रतिनिधि नरेंद्र चौधरी ने स्वागत भाषण में नगर के विकास कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।