देश में 5 दिसंबर को होगा बड़ा ऐलान! आम लोगों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी?

By Ashish Meena
December 1, 2025

Beginning of December : दिसंबर महीने की शुरुआत के साथ ही देश की अर्थव्यवस्था से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसका सीधा असर करोड़ों होम लोन और ऑटो लोन लेने वालों की EMI पर पड़ेगा।

विशेषज्ञों का एक बड़ा वर्ग अनुमान लगा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अगले हफ्ते अपनी मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक में रेपो रेट में 0.25% (25 बेसिस पॉइंट्स) की कटौती का ऐलान कर सकता है। अगर ऐसा होता है, तो बैंकों से कर्ज लेना सस्ता हो जाएगा।

3 से 5 दिसंबर तक चलेगी RBI की अहम बैठक
RBI की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक अगले हफ्ते 3 दिसंबर को शुरू होगी और 5 दिसंबर, शुक्रवार को समाप्त होगी। RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा सुबह 10 बजे रेट-सेटिंग पैनल के फैसलों की घोषणा करेंगे। वर्तमान में, रेपो रेट 5.5 फीसदी पर स्थिर है। यदि 25 BPS की कटौती होती है, तो यह दर घटकर 5.25% रह जाएगी, जो कर्जदारों के लिए बड़ी राहत होगी।

Also Read – केंद्र सरकार ने उठाया बड़ा कदम, मोबाइल में एक्टिव सिम से ही चलेंगे वॉट्सएप-टेलीग्राम-स्नैपचैट, सिम हटाई तो एप बंद

महंगाई में गिरावट बनी कटौती का मुख्य आधार
रेट कट की उम्मीद का सबसे बड़ा कारण है खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation) का लगातार गिरना। पिछले दो महीनों से यह दर सरकार द्वारा निर्धारित 2% के निचले स्तर से भी नीचे चल रही है।

क्रिसिल (Crisil) के मुख्य अर्थशास्त्री धर्मकीर्ति जोशी ने बताया कि खाद्य महंगाई (Food Inflation) में कमी के कारण ही हेडलाइन महंगाई RBI के टारगेट रेंज (2-6%) के निचले स्तर से नीचे आई है। उन्होंने GST दरों में कटौती का भी उल्लेख किया जिसने कोर महंगाई को कम रखने में मदद की।

Also Read – Gold Silver Rate: सोना फिर हुआ महंगा, चांदी ने भी तोड़ा रिकॉर्ड, जानें लेटेस्ट रेट

GDP ग्रोथ और एक्सपर्ट्स की राय
हालांकि, इस फैसले पर GDP ग्रोथ का साया भी है। दूसरी तिमाही में देश की GDP ग्रोथ रेट 8.2% रहने का अनुमान है, जो उम्मीद से बेहतर है।

HDFC बैंक की रिपोर्ट महंगाई नियंत्रण में होने का हवाला देते हुए 25 BPS रेपो रेट कटौती का अनुमान लगा रही है। क्रिसिल के जोशी ने भी मजबूत ग्रोथ के बावजूद 25 BPS कटौती की उम्मीद जताई है।

इसके विपरीत, SBI की रिसर्च रिपोर्ट और बैंक ऑफ बड़ौदा के मदन सबनवीस का मानना है कि मजबूत GDP ग्रोथ और महंगाई काबू में होने के चलते RBI ‘न्यूट्रल रुख’ जारी रख सकता है और दरों में कोई बदलाव नहीं करेगा।

5 दिसंबर को होने वाला RBI का फैसला यह निर्धारित करेगा कि देश के करोड़ों होम लोन और ऑटो लोन लेने वालों की EMI कम होगी या नहीं। सभी की निगाहें अब RBI गवर्नर के ऐलान पर टिकी हैं।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा को पत्रकारिता में 5 साल हो चुके है। इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (DAVV) से आशीष मीणा ने पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है। इंदौर के अग्निबाण जैसे कई प्रतिष्ठित अखबारों में काम करने के बाद आशीष मीणा ने यहां तक का सफर तय किया है।