पहलगाम हमले को लेकर होगा बड़ा खुलासा, धर्म पूछकर की गई थी 26 लोगों की हत्या

By Ashish Meena
दिसम्बर 15, 2025

Pahalgam Attack : जम्मू-कश्मीर (पहलगाम)। 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम की बाइसरन घाटी में हुए क्रूर आतंकी हमले के मामले में आज एक बड़ा मोड़ आने वाला है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) अपनी जांच पूरी करने के बाद आज जम्मू की विशेष NIA कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी। इस चार्जशीट में हमले की पूरी साज़िश, आतंकी नेटवर्क और स्थानीय मददगारों के नामों का विस्तृत खुलासा होने की संभावना है।

सूत्रों के मुताबिक, इस भीषण हमले का मास्टरमाइंड पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के सरगना हाफिज सईद और उसके डिप्टी चीफ सैफुल्लाह कसूरी को बताया जा सकता है।

Also Read – दर्दनाक घटना: 3 बेटियों के साथ पिता ने लगाई फांसी, 4 की मौत, 2 बेटों को भी फंदा लगाया, पर बच गई जान

स्थानीय नेटवर्क का खुलासा- तीन मददगार गिरफ्तार
NIA की जांच में सामने आया है कि इस हमले में लश्कर के साथ-साथ उसके स्थानीय सहयोगी संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) की भूमिका भी थी। चार्जशीट में तीन स्थानीय आरोपियों—बशीर अहमद जोठर, परवेज अहमद जोठर और मोहम्मद यूसुफ कटारी—के नाम शामिल हैं। इन पर आरोप है कि इन्होंने तीनों पाकिस्तानी आतंकियों को पनाह दी और रसद पहुंचाई। जोठर भाइयों को 22 जून को गिरफ्तार किया गया था, जिनके फोन से मिले पाकिस्तानी नंबर आतंकी नेटवर्क को जोड़ने में अहम साबित हुए।

धर्म पूछकर की गई थी हत्या
22 अप्रैल को हुए इस वीभत्स हमले में आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां चलाई थीं। इस निर्मम वारदात में 25 पर्यटक और एक पोनी चालक की मौत हो गई थी। हमलावरों ने लोगों से धर्म पूछकर हत्या की थी और कई को कलमा पढ़ने के लिए मजबूर किया। इस आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। यह घटना घाटी में पर्यटकों को निशाना बनाने वाली अब तक की सबसे बड़ी आतंकी वारदातों में से एक मानी जाती है।

Also Read – भाजपा ने फिर चौंकाया! इस नेता को बनाया नया राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, PM मोदी ने दी बधाई

सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई
इस हमले के बाद भारतीय सुरक्षा बलों ने बड़ा तलाशी अभियान चलाया। 28 जुलाई को डाचीगाम के जंगलों में तीनों पाकिस्तानी आतंकी – सुलैमान शाह, हमजा अफगानी उर्फ अफगान और जिबरान – को मार गिराया गया।

इसके अलावा, भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम से एक बड़ा सैन्य अभियान शुरू किया था। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए थे, जिसमें लगभग 100 आतंकियों के मारे जाने की सूचना थी। इस ऑपरेशन के बाद दोनों देशों के बीच चार दिन तक तनाव की स्थिति बनी रही थी।

NIA ने अपनी जांच के दौरान 1000 से अधिक लोगों से पूछताछ की है और जब्त किए गए मोबाइल फोन तथा अन्य साक्ष्यों की फोरेंसिक जांच गांधीनगर स्थित नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी में कराई गई है। आज दाखिल होने वाली चार्जशीट से इस पूरी आतंकी साजिश की परतें खुलने की उम्मीद है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।