गणतंत्र दिवस से पहले बड़े आतंकी हमले की साजिश, दिल्ली सहित कई शहर आतंकियों के निशाने पर, हाई-अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां
By Ashish Meena
जनवरी 19, 2026
बड़े आतंकी हमले की साजिश: 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस (Republic Day 2026) के जश्न से पहले भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियां हाई-अलर्ट पर हैं। खुफिया एजेंसियों (Intelligence Agencies) ने एक सनसनीखेज रिपोर्ट जारी की है, जिसमें दावा किया गया है कि बांग्लादेशी आतंकी संगठन और पंजाब के खालिस्तानी समर्थक मिलकर दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत को दहलाने की साजिश रच रहे हैं।
लालकिला ब्लास्ट के बाद से ही एजेंसियां सतर्क थीं, लेकिन ताजा इनपुट ने सुरक्षा व्यवस्था को और भी कड़ा कर दिया है।
बांग्लादेशी आतंकी और स्लीपर सेल का ‘डेथ प्लान’
खुफिया रिपोर्ट के अनुसार, आतंकी संगठनों ने इस बार एक नया पैंतरा अपनाया है। वे स्लीपर सेल (Sleeper Cells) और स्थानीय गैंगस्टरों के जरिए बड़े शहरों को निशाना बनाने की फिराक में हैं।
रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि बांग्लादेशी कट्टरपंथी संगठन उत्तर भारत के भीड़भाड़ वाले इलाकों और संवेदनशील प्रतिष्ठानों पर फिदायीन या आईईडी (IED) हमले कर सकते हैं।
खालिस्तानी आतंकी और गैंगस्टरों का गठजोड़
अलर्ट में सबसे चौंकाने वाली बात खालिस्तान समर्थक आकाओं और उत्तर भारत के गैंगस्टरों के बीच बढ़ता तालमेल है।
विदेशी हैंडलर्स
विदेशों में बैठे खालिस्तानी आतंकी इंटरनेट के जरिए भारत के गैंगस्टरों और उनके गुर्गों को भारी रकम का लालच देकर हथियारों की सप्लाई कर रहे हैं।
युवाओं को गुमराह करने की साजिश
ये संगठन सोशल मीडिया के माध्यम से स्थानीय कट्टरपंथी युवाओं को अपने साथ जोड़ रहे हैं ताकि गणतंत्र दिवस के आसपास हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया जा सके।
राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
खुफिया अलर्ट के बाद दिल्ली पुलिस ने राजधानी को ‘किले’ में तब्दील कर दिया है:
ड्रोन और पैराग्लाइडिंग पर प्रतिबंध
दिल्ली में किसी भी तरह के छोटे विमान या ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।
सघन चेकिंग अभियान
सीमावर्ती इलाकों (Border Areas) में आने-जाने वाले हर वाहन की गहन तलाशी ली जा रही है।
चेहरा पहचानने वाली तकनीक (FRT)
लाल किले और कर्तव्य पथ के आसपास हाई-डेफिनिशन फेस रिकॉग्निशन कैमरों से निगरानी की जा रही है।
होटलों और धर्मशालाओं की जांच
पुलिस रैंडम तरीके से होटलों में रुकने वाले संदिग्धों की वेरिफिकेशन कर रही है। खुफिया एजेंसियों की इस रिपोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि देश विरोधी ताकतें भारत की शांति और सद्भाव को बिगाड़ने के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं। हालांकि, भारतीय सुरक्षा बल और दिल्ली पुलिस किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। जनता से भी अपील की गई है कि किसी भी लावारिस वस्तु या संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
