बिल्डिंग में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के तीन लोगों की जलकर हुई मौत
By Ashish Meena
जनवरी 6, 2026
Delhi Metro Rail Corporation : आदर्श नगर स्थित दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) क्वार्टर में सोमवार देर रात लगी आग में एक परिवार के तीन सदस्यों की जलकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान 42 साल के अजय विमल, उनकी पत्नी नीलम और 10 साल की बेटी जाह्नवी के रूप में हुई है।
दमकल कर्मियों के मुताबिक मंगलवार देर रात 2.39 बजे पांचवीं मंजिल पर स्थित फ्लैट में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया। आग पर काबू पाने के बाद दमकल कर्मियों ने तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान कमरे से तीन जले हुए शव मिले।
Also Read – भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर हाईअलर्ट, BSF ने की 12 फीट की स्मार्ट फेंसिंग
आग घरेलू सामान में लगी थी। आग बुझाने के दौरान एक दमकल कर्मी राकेश भी घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आग लगने के कारणों की जांच में जुट गई है।
