खातेगांव के होटल में नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी, युवती ने दर्ज कराई शिकायत

By Ashish Meena
अक्टूबर 8, 2025

Khategaon News : देवास जिले के खातेगांव के एक होटल में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। खातेगांव पुलिस ने एक 18 वर्षीय युवती की शिकायत पर आरोपी मनीष पिता रामनिवास राठौर (निवासी कांटाफोड़) के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। यह घटना तब की है जब पीड़िता नाबालिग थी, जिस कारण वह लंबे समय तक खामोश रही।

ऐसे हुआ मामले का खुलासा
सतवास की रहने वाली पीड़िता ने पुलिस को बताया कि घटना के समय वह कानूनी रूप से नाबालिग थी। आरोपी की जान से मारने की धमकी के चलते वह बुरी तरह डर गई थी और उसने यह बात अपने परिवार से भी छिपाए रखी।

हालांकि, कुछ दिन पहले जब पीड़िता के पिता को इस घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने हिम्मत दी। परिजनों की सलाह पर आखिरकार पीड़िता ने आगे आकर खातेगांव थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

होटल ले जाकर की हैवानियत
पीड़िता सतवास की रहने वाली है। पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि कांटाफोड़ निवासी आरोपी मनीष राठौर ने उसे फोन पर झूठे बहाने से झांसा दिया और सतवास के सरकारी अस्पताल के पास बुलाया। वहां से वह युवती को अपनी कार में बैठाकर खातेगांव के एक होटल ले गया। आरोप है कि होटल में आरोपी ने पीड़िता की मर्जी के खिलाफ दुष्कर्म किया।

घटना को अंजाम देने के बाद, आरोपी मनीष ने युवती को वापस सतवास छोड़ा और सख्त हिदायत दी कि यदि उसने किसी को कुछ बताया, तो वह उसे जान से मार देगा।

पुलिस ने गंभीर धाराओं में दर्ज की FIR
खातेगांव पुलिस ने आरोपी मनीष राठौर के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करते हुए भारतीय न्याय संहिता (BNS) और पॉक्सो एक्ट की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि जीरो एफआईआर (Zero FIR) दर्ज कर ली गई है और मामले की आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए इसे संबंधित सतवास थाने भेजा जा रहा है।

आगे ये भी पढ़ें :
Ashish Meena

Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

»