इंदौर में हिंदू युवती के साथ पकड़ाया मुस्लिम युवक, हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने होटल में पकड़ा, जमकर की खातिरदारी!
By Ashish Meena
दिसम्बर 16, 2025
Indore News : इंदौर के सरवटे बस स्टैंड इलाके में मंगलवार को तब हड़कंप मच गया जब हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने एक होटल से जयपुर निवासी याकीन खान नामक युवक को एक हिंदू युवती के साथ पकड़ा। कार्यकर्ताओं ने युवक पर ‘लव जिहाद’ का गंभीर आरोप लगाते हुए उसे पुलिस के हवाले कर दिया। यह घटना सरवटे बस स्टैंड स्थित जैन होटल के कमरा नंबर 101 में हुई।
छोटी ग्वालटोली पुलिस ने इस मामले में युवक के खिलाफ फिलहाल प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की है और दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है।
कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा और पिटाई
पुलिस के अनुसार, हिंदू जागरण मंच के प्रशांत वर्मा और संतोष जाधव सहित अन्य कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी कि एक मुस्लिम युवक हिंदू युवती के साथ होटल में ठहरा हुआ है। कार्यकर्ताओं का समूह मौके पर पहुंचा और होटल के कमरे का दरवाजा खुलवाया।
सूत्रों के मुताबिक, कार्यकर्ताओं ने युवक याकीन खान से पूछताछ के दौरान मारपीट भी की। इसके बाद युवक और युवती को कार्यकर्ताओं द्वारा थाने ले जाया गया। टीआई संजू कामले ने बताया कि युवक ने होटल में अपनी सही आईडी जमा की थी।
महाराष्ट्र में हुई थी दोस्ती, काम की तलाश में आया था याकीन
पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि युवती महाराष्ट्र की निवासी है। आरोपी याकीन खान, जो मजदूरी का काम करता है, काम की तलाश में महाराष्ट्र के धूलिया गया था। यहीं पर याकीन और युवती की जान पहचान हुई, जो धीरे-धीरे दोस्ती में बदल गई। यही दोस्ती उन्हें इंदौर तक ले आई, जहां उन्होंने सरवटे बस स्टैंड के पास होटल में कमरा लिया था।
पुलिस कर रही विस्तृत जांच, युवती का बयान महत्वपूर्ण
टीआई संजू कामले ने जानकारी दी कि युवक के खिलाफ वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की गई है। पुलिस अब याकीन खान के जयपुर स्थित पते और पृष्ठभूमि की विस्तृत जानकारी जुटा रही है।
इस पूरे मामले में युवती का बयान सबसे अहम है। टीआई के अनुसार, युवती ने अब तक एफआईआर दर्ज कराने को लेकर कोई इच्छा व्यक्त नहीं की है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस मामले में जबरदस्ती या किसी तरह का बहकावा शामिल है।
