मध्यप्रदेश में अजब-गजब परंपरा! 12 साल के बच्चे की भाभी से कराई शादी, बकरे पर बैठाकर घुमाया पूरा गांव, जमकर हुई आतिशबाजी

By Ashish Meena
जनवरी 4, 2025

MP News : मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में अनोखी शादी हुई, शादी से पहले बारात निकाली गई. यहां 12 साल के बच्चे की घोड़ी की जगह बकरे पर बैठाकर बारात निकाली गई, बारात में बैंड-बाजों पर परिजनों ने जमकर डांस किया. इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी हुई, इसके बाद दूल्हे की उसकी भाभी से शादी कराई गई. लेकिन यह शादी असल में नहीं बल्कि एक परंपरा है.

400 साल से चली आ रही परंपरा
लोहिया समाज में यह एक अनोखी परंपरा है जो करीब 400 साल से चली आ रही है. समाज में बड़े बेटे का कर्णछेदन का संस्कार शादी समारोह की तरह धूमधाम से किया जाता है. कर्ण छेदन संस्कार में बड़े बेटे को दूल्हे बनाकर उसकी बारात बकरे पर बैठाकर निकालने की परंपरा है. इस शादी में परिवार के अलावा रिश्तेदार और मोहल्ले के लोग शामिल होते हैं. इसके बाद विधि विधान से शादी की रस्में पूरी की जाती है.

Also Read – ब्रेकिंग: चंदन गुप्ता हत्याकांड में कोर्ट का बड़ा फैसला, 28 दोषियों को उम्रकैद की सजा, तिरंगा यात्रा में मारी थी गोली

रिश्तेदार भी हुए शामिल
टीकमगढ़ के प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि उनके बड़े पोते राघव अग्रवाल का कर्ण छेदन संस्कार गुरुवार को हुआ. शुक्रवार को समाज की परंपरा के अनुसार उसकी बकरे पर बारात निकाली गई. इसमें परिवार के सभी सदस्य और रिश्तेदार शामिल हुए. गाजे-बाजे के साथ निकाली गई बारात में जमकर रिश्तेदारों और परिजनों ने डांस किया और पटाखे फोड़कर जश्न मनाया गया.

पीढ़ी दर पीढ़ी निभा रहे परंपरा
प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि इसके पहले उन्होंने अपने बड़े बेटे के कर्ण छेदन संस्कार में इसी तरह बकरे पर बारात निकाल कर परंपरा निभाई थी. उन्होंने बताया कि दादा-परदादा के जमाने से यह परंपरा चली आ रही है. लोहिया समाज के ज्यादातर परिवारों ने आज भी परंपरा को जीवित रखा है.

आगे ये भी पढ़ें :
Ashish Meena

Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

»