देवास जिले की छात्रा ने सुसाइड से पहले बनाया वीडियो, मैं नवीन के बिना नहीं रह पाऊंगी…सॉरी, इंदौर की सेज यूनिवर्सिटी में पड़ती थी प्रियांशी

By Ashish Meena
दिसम्बर 22, 2025

Indore News : इंदौर में 19 वर्षीय छात्रा प्रियांशी राव के आत्महत्या मामले में सुसाइड से पहले का वीडियो सामने आया है। इसमें प्रियांशी रोते हुए कह रही है कि वह बहुत परेशान है। उसके साथ धोखा हुआ है। वीडियो में वह भूमि और नवीन को सजा दिलाने की बात कह रही है। साथ ही यह भी कहती है कि “इन्होंने मुझे पागल कर दिया है। मैं नवीन के बिना नहीं रह पाऊंगी… सॉरी।”

बता दें कि हीरानगर थाना क्षेत्र में रहने वाली सेज यूनिवर्सिटी की छात्रा प्रियांशी ने 24 नवंबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अब सामने आए वीडियो और मोबाइल चैट के आधार पर पुलिस ने नर्मदापुरम निवासी नवीन पिता नारायण गौर और उसकी साथी युवती भूमि को आरोपी बनाया है।

20 दिसंबर को भूमि को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि नवीन गौर की तलाश की जा रही है।

Also Read – बड़ी खबर: 68 करोड़ यूजर्स के ईमेल और पासवर्ड हुए लीक, मध्यप्रदेश स्टेट साइबर ने जारी की गाइडलाइन, कहा- तुरंत रीसेट करें पासवर्ड

टीआई सुशील पटेल के मुताबिक, 20 दिसंबर को भूमि को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया है, वहीं नवीन अभी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।

मोबाइल में मिले वीडियो और मैसेज
थाना प्रभारी सुशील पटेल ने बताया कि प्रियांशी ने चेन से फांसी लगाई थी। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, लेकिन उसके मोबाइल में एक वीडियो और कई मैसेज मिले हैं। इन मैसेज में प्रियांशी की नवीन और भूमि से बातचीत सामने आई है।

जांच में यह भी सामने आया है कि भूमि के मोबाइल से प्रियांशी को बार-बार मैसेज और कॉल किए गए, जिनमें उसे नवीन का पीछा छोड़ने के लिए कहा गया था। इसके अलावा नवीन ने कैफे के एक बिजनेस में प्रियांशी से पैसे भी लगवाए थे।

अलग रह रही थी प्रियांशी
पुलिस का कहना है कि भूमि और नवीन की कथित प्रताड़ना से परेशान होकर प्रियांशी ने नवीन का कमरा खाली कर दिया था और मेघदूत नगर में अलग रहने लगी थी। आत्महत्या से करीब एक सप्ताह पहले उसने रिश्तेदारों की मदद से नया रूम लिया था। इसके बाद नवीन नर्मदापुरम चला गया था और फिर भूमि व प्रियांशी के बीच विवाद हुआ।

देवास की रहने वाली थी छात्रा
प्रियांशी मूल रूप से देवास जिले के बरोठा गांव की रहने वाली थी। उसकी दो बहनें हैं, जिनमें से एक माता-पिता के साथ रहती है और दूसरी भोपाल में पढ़ाई कर रही है। परिजनों के मुताबिक प्रियांशी सुसाइड से पहले डिप्रेशन में थी।

आगे ये भी पढ़ें :
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।