गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी भीषण आग, एक के बाद एक हुए कई धमाके, दहशत से कांपा शहर

By Ashish Meena
फ़रवरी 1, 2025

Ghaziabad Cylinder Blast: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ इलाके में दिल्ली-वजीराबाद रोड पर बड़ा हादसा हुआ। भोपुरा चौक के पास एक गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद एक के बाद एक धमाके होने लगे। धमाके इतने जोरदार थे कि इसकी आवाज 2-3 किलोमीटर दूर तक सुनी जा सकती थी। धमाके के जो वीडियो सामने आए हैं उसमें हर तरफ आग देखी जा सकती है।

एक के बाद एक जोरदार धमाके
यूपी के गाजियाबाद में टीला मोड़ थाना क्षेत्र के दिल्ली वजीराबाद रोड पर भोपुरा चौक पर सुबह-सुबह ट्रक में आग लग गई। आग लगने के बाद लगातार कई धमाके हुए, जिसके कई वीडियो सामने आए हैं। वीडियो में धमाकों की आवाज को साफ तौर पर सुना जा सकता है।

Also Read – ब्रेकिंग: बजट से कुछ घंटे पहले मिली बड़ी खुशखबरी, सस्ता हो गया LPG सिलेंडर, जानिए नई कीमतें

जो वीडियो सामने आया है उसको करीब 2 से 3 किलोमीटर की दूरी से रिकॉर्ड किया गया है। हालांकि अभी तक आग लगने का सही कारण पता नहीं चल सका। साथ ही अभी तक किसी तरह के नुकसान की भी कोई खबर सामने नहीं आई है।

धमाके के बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंच चुके हैं। लेकिन सिलेंडरों में लगातार होते धमाकों की वजह से वह ट्रक के पास तक नहीं जा पा रहे हैं। गैस सिलेंडर में रुक-रुककर धमाके हो रहे हैं, जिसकी वजह से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल का इस पर बयान सामने आया है।

जिसमें उन्होंने कहा कि आज सुबह 4:35 बजे LPG सिलेंडर से भरे एक ट्रक में आग लगने की सूचना मिली थी। जहां पर फायर टेंडर मौके पर भेजे गए। आस-पास के मकानों को खाली कराया गया। 2-3 मकानों और कुछ गाड़ियों में आग लग गई थी। आग पर काबू पा लिया है। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।