Harda News : मध्यप्रदेश के हरदा में सोमवार को एक युवक और युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। घटना होटल हवेली के सामने हुई। पूरा घटनाक्रम आसपास लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।
सिटी कोतवाली थाना टीआई रोशनलाल भारती ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में कुछ लोग युवक और युवती को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाते दिखाई दे रहे हैं। जांच करने पहुंचे एएसआई दिनेश शेखावत ने कहा कि घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने दी थी।
फुटेज में छीपानेर रोड के स्वागत गेट के पास रहने वाला महेंद्र काशिव भी दिखाई दे रहा है। वो भीम आर्मी का संभागीय अध्यक्ष बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, युवक-युवती दतिया जिले से भागकर हरदा आए थे। ऐसा माना जा रहा है कि लड़की के परिजन ही उन्हें उठाकर अपने साथ ले गए हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।