इंदौर में चाकू घोंपकर युवक की हत्या, बर्थडे पार्टी से लोट रहा था, बदमाशों ने उतारा मौत के घाट

By Ashish Meena
अक्टूबर 9, 2025

इंदौर। इंदौर के विजय नगर इलाके की स्कीम नंबर 54 स्थित वाइन शॉप के बाहर एक युवक की हत्या हो गई। बताया जा रहा है मृतक पार्थ दीवान (19) निवासी नंदा नगर अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में शराब पीने वाइन शॉप के बाहर पहुंचा था। शराब पीने के दौरान उसका कुछ बदमाशों से विवाद हुआ। थोड़ी देर बाद बदमाश अपने साथियों के साथ आए और पार्थ के सीने पर चाकू घोंपकर मौत के घाट उतार दिया। मामले में पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।

जानकारी के अनुसार मृतक पार्थ दीवान अपने दोस्त चिराग की बर्थडे पार्टी में करीब 4-5 दोस्तों के साथ स्कीम नंबर 54 की वाइन शॉप के बाहर बने अवैध अहाते में शराब पीने पहुंचा था। शराब पार्टी के दौरान उसका पास से निकल रहे 4-5 युवकों से कहासुनी हुई थी। दोनों पक्षों में मामूली विवाद हुआ जिसके बाद सभी युवक निकल गए।

थोड़ी देर बाद बदमाश हथियार लेकर पहुंचे और पार्थ पर हमला करने का प्रयास किया। वह भागा लेकिन करीब 50 मीटर की दूरी पर एक्टिवा से आए तीन बदमाशों ने पार्थ पर जानलेवा हमला कर दिया। उसके सीने में जमकर चाकू मारे और भाग निकले। मौके पर लोग उसर अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई।

सूचना पर विजय नगर एसीपी, विजय नगर थाना प्रभारी सीके पटेल सहित अन्य पुलिसकर्मी जांच करने पहुंचे थे। मामले में पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। जल्द ही आरोपी गिरफ्त में आ सकते है।

आगे ये भी पढ़ें :
Ashish Meena

Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

»