मध्यप्रदेश में सरेआम युवक की हत्या, आक्रोशित हुई भीड़, 50 से ज्यादा फोन जलाए, भैरूंदा समेत 5 थानों की पुलिस पहुंची

By Ashish Meena
March 7, 2025

Budhni : मध्य प्रदेश में दबंगों की दबंगई कम होने का नाम नहीं ले रही है। इसी का नतीजा है कि, वे बुलंद होकर खुलेआम वारदात को अंजाम दे रहे हैं। एक ऐसा ही मामला बुधनी से सामने आया है। जहां अज्ञात आरोपियों ने युवक की हत्या कर दी। वहीं घटना से गुस्साई भीड़ ने करीब 5 दर्जन से अधिक मोबाइल फोन में आग लगा कर विरोध जताया।

दरअसल, बुधनी तहसील के ग्राम बकतरा में अज्ञात आरोपियों ने 30 वर्षीय युवक बब्लेश चौहान पुत्र विजय सिंह चौहान निवासी बकतरा की हत्या कर दी गई। घटना से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा खड़ा कर दिया। इधर घटना की सूचना मिलते ही बुधनी, शाहगंज, बकतरा, रेहटी, और भैरूंदा थानों की पुलिस फोर्स मौके पहुंची।

Also Read – पति को छोड़ प्रेमी शिक्षक संग रहने लगी महिला, पहाड़ पर मिला जला हुआ शव, पढ़ाई के दौरान से था अफेयर

जानकारी के अनुसार, हत्या के विरोध में आक्रोशित भीड़ ने आगजनी और मारपीट तक शुरू कर दी हैं। जिसमें कई पुलिसकर्मियों के साथ झूमाझटकी भी की गई है। और सड़क जाम कर दिया गया है। बताया जा रहा जा कि, भीड़ ने करीब 5 दर्जन से अधिक मोबाइल फोन को भी आग के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश कर रही है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena