कई महिलाओं के साथ…कांग्रेस विधायक पर एक्ट्रेस ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- उसने मुझे फाइव स्टार होटल में बुलाया, पार्टी में मचा घमासान

By Ashish Meena
अगस्त 25, 2025

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पार्टी को मजबूत करने में जुटे हैं। इसी क्रम में राहुल बिहार में वोट अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ उनकी पार्टी के एक विधायक की वजह में कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है।

केरल के पलक्कड़ से कांग्रेस विधायक राहुल ममकूट्टाथिल पर अभिनेत्री और मॉडल रिनी एन जॉर्ज और लेखिका हनी भास्करन के उत्पीड़न के आरोप लगे हैं। इस पर विपक्ष के भारी दबाव के बीच विधायक राहुल ने गुरुवार को केरल यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया।

Who Is Rini Ann George,कौन हैं रिनी एन जॉर्ज? जिनके आरोपों पर केरल कांग्रेस के राहुल का हो गया इस्तीफा, जानें सबकुछ - who is rini ann george congress mla rahul mamkootathil

हालांकि, भाजपा ने उनसे विधायक पद से इस्तीफा देने की मांग की है। भाजपा नेता वी. मुरलीधरन का कहना है कि इतने गंभीर आरोपों के बाद राहुल को विधायक बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।

केरल के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्निथला ने विधायक राहुल ममकुटाथिल से इस्तीफा मांगा है। रमेश ने कहा कि अगर राहुल इस्तीफा नहीं देते हैं तो पार्टी को आने वाले आगामी चुनावों में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Who Is Rini Ann George? Actor And Former Journalist Accuses Young Politician Of Sending Obscene Messages - Filmibeat

रमेश चेन्निथला ने कहा कि विधायक के इस कृत्य से पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा है। केरल में विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने भी राहुल से इस्तीफा मांगा है। जिसके बाद विधायक पर दबाव बढ़ गया है।

माना जा रहा है कि केरल कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने विधायक राहुल ममकुटाथिल पर इस्तीफा देने का दबाव बनाना शुरू कर दिया है। इन नेताओं का कहना है कि राहुल के इस्तीफे से राज्य में तमाम कार्यकर्ताओं का एक कड़ा संदेश जाएगा। बता दें कि राहुल पर एक युवती से छेड़खानी के साथ-साथ कई गंभीर आरोप लगे हैं।

पिनराई विजयन सरकार से जांच करवाने की मांग
भाजपा नेता जोसेफ ने आगे कहा कि राहुल ने युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का नाटक किया है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले कांग्रेस को यह निर्णय लेना चाहिए कि वह आरोपी से विधायक पद से भी इस्तीफा दिलवाए। जोसेफ ने कहा कि हम पिनाराई विजयन सरकार से मांग करते हैं कि उनके खिलाफ जांच करवाई जाए और कानूनी कार्रवाई की जाए।

होटल बुक करके मुझे बुलाता था'...कौन हैं एक्ट्रेस रिनी एन जॉर्ज, युवा नेता पर लगाए गंभीर आरोप

अभिनेत्री रिनी एन जॉर्ज ने क्या आरोप लगाए
मलयालम अभिनेत्री रिनी एन जॉर्ज ने कांग्रेस विधायक राहुल ममकूट्टाथिल पर आपत्तिजनक और अनुचित संदेश भेजने का आरोप लगाया है। साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने पार्टी नेतृत्व को भी इस घटना की जानकारी दी थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ।

अभिनेत्री ने क्या आरोप लगाए?
मलयालम अभिनेत्री रिनी एन जॉर्ज ने उनके साथ अनुचित व्यवहार करने का आरोप लगाया है। रिनी ने 20 अगस्त को कोच्चि में प्रेस से बात की और आरोप लगाया कि केरल की एक जानी-मानी राजनीतिक पार्टी का एक प्रमुख युवा नेता पिछले तीन साल से उनके साथ अनुचित व्यवहार कर रहा है। उनका दावा है कि उन्होंने पार्टी के सीनियर नेताओं से शिकायत की, लेकिन उनकी बात को अनसुनी कर दी गई।

बुधवार को कोच्चि में मीडिया से बात करते हुए रिनी ने बताया कि वो सोशल मीडिया के जरिए पॉलिटिशियन के संपर्क में आईं। उस नेता का अनुचित व्यवहार तीन साल पहले शुरू हुआ, जब पहली बार उन्हें आपत्तिजनक मैसेज मिले। वो कहती हैं- ‘जब मैंने उसे बेनकाब करने की धमकी दी तो उसने कहा, तुम जाकर किसी को भी बता दो। किसे परवाह है?’

मलयालम एक्ट्रेस Rini Ann George ने केरल की प्रमुख पार्टी के नेता पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- 'उसने मुझे फाइव स्टार होटल में बुलाया'

एक्ट्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि उस पॉलिटिशियन ने कई अन्य महिलाओं को भी प्रताड़ित किया है। लेकिन मीडिया से बातचीत में वो साफ करती हैं कि उन्होंने कोई असॉल्ट नहीं झेला है बल्कि उन्हें सिर्फ आपत्तिजनक मैसेज भेजे गए हैं। रिनी बताती हैं कि उसने एक बार कहा था कि चलो किसी फाइव स्टार होटल में रूम बुक करते हैं, तुम्हें आना चाहिए। लेकिन बाद में उसने मुझे फिर से मैसेज करना शुरू कर दिया।

रिनी का यह भी दावा है कि उन्होंने उस नेता के खिलाफ पार्टी के सीनियर सदस्यों से शिकायत की थी, लेकिन एक्शन लेने के बजाय उसे प्रमुख पद दे दिया गया। हालांकि, एक्ट्रेस ने अभी तक उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। इसके पीछे का रीजन बताती हुए वो कहती हैं- ‘अगर मैं शिकायत दर्ज कराऊंगी, तो मैं खुद को खतरे में डालूंगी। यही नतीजा होगा।’ उन्होंने कहा मैं देश की महिलाओं से आग्रह करती हूं कि वे जनप्रतिनिधियों का चुनाव सोच-समझकर करें। उन्होंने यह भी कहा कि वह संबंधित राजनीतिक दल को शर्मिंदा नहीं करना चाहती थीं।

एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि अब वो केवल इसलिए बोल रही हैं क्योंकि उन्हें अपने दोस्तों से पता चला है कि कई और महिलाओं को भी उत्पीड़न का सामना करना पड़ा है। वो उन महिलाओं के लिए आवाज उठा रही हैं। रिनी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो कई एड फिल्म का चेहरा रह चुकी हैं। इस साल उनकी फिल्म मलयालम फिल्म ‘916 कुंजूट्टन’ में रिलीज हुई थी। इसमें उनके काम की काफी तारीफ भी हुई थी।

पत्रकारों से बात करते हुए पलक्कड़ विधायक ने कहा कि उन पर लगाए गए आरोप एलडीएफ सरकार पर लगे हालिया आरोपों से ध्यान हटाने की एक जानबूझकर की गई कोशिश है. इस्तीफे की वजह बताते हुए राहुल ने कहा कि वह इस्तीफा इसलिए नहीं दे रहे हैं, क्योंकि उन्होंने कुछ गलत किया है, बल्कि पार्टी कार्यकर्ताओं के कीमती समय को ध्यान में रखते हुए इस्तीफा दे रहे हैं, जो उन्हें सही ठहराने के लिए जिम्मेदार नहीं थे.

अब तक दर्ज नहीं कोई शिकायत
प्रेस कॉन्फेंस के दौरान उन्होंने कहा कि अपनी बेगुनाही साबित करना उनकी खुद की जिम्मेदारी है और वह ऐसा करेंगे. जिन महिलाओं ने उनके खिलाफ आरोप लगाए हैं, उनमें से किसी ने भी उनका नाम नहीं लिया और ना ही कोई शिकायत दर्ज कराई है.

राहुल ममकूटाथिल ने कहा, ‘मैं इन आरोपों का व्यक्तिगत रूप से सामना करूंगा. मेरे खिलाफ कोई मनगढ़ंत शिकायत भी नहीं की गई है.’ उन्होंने कहा कि वह आरोपों के लिए तभी जवाबदेह हैं, जब कोई शख्स शिकायत करे. इसलिए आरोप लगाने वाले उचित शिकायत दर्ज करा सकते हैं और अदालत जा सकते हैं.

वॉइस क्लिप को लेकर बोले राहुल ममकूटाथिल
राहुल पर गंभीर आरोप लगाने वाले एक सोशल मीडिया वॉइस क्लिप के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने कहा कि इस तरह की फर्जी क्लिप बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है. पत्रकारों से सवाल पूछते हुए राहुल ने कहा कि एक महिला ने विधायक मुकेश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, मंत्री ए.के. ससीन्द्रन का वॉइस क्लिप भी सामने आया था, तब ये मीडिया का उत्साह कहां था?

प्रेस कॉऩ्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि वह जनता से भाग नहीं रहे हैं. वहीं एक महिला की ओर से राहुल के साथ बातचीत के स्क्रीनशॉट सार्वजनिक करके लगाए गए आरोपों के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने कहा कि अगर उनके पास कोई ऐसे आरोप हैं तो वे कानून की मदद लेकर सच सामने ला सकती हैं.

आरोपों को साबित करना महिला की जिम्मेदारी
राहुल ने आगे कहा कि अगर महिला ने उनके ऊपर कोई आरोप लगाए हैं तो उसे साबित करना महिला की जिम्मेदारी थी. शिकायत करने वाली महिला से उनकी अच्छी बातचीत हुई थी. उन्होंने कहा, ‘महिला ने बाकी बातचीत का खुलासा नहीं किया है, मैं भी ऐसा नहीं करूंगा.’

आगे ये भी पढ़ें :
Ashish Meena

Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

»