अभिनेत्री नोरा फतेही की कार का एक्सीडेंट, नशे में शख्स ने कई लोगों को टक्कर मारी
By Ashish Meena
दिसम्बर 21, 2025
Nora Fatehi : शनिवार का दिन अभिनेत्री नोरा फतेही के लिए काफी डरावना रहा। दोपहर करीब 3 बजे, जब नोरा सनबर्न फेस्टिवल (Sunburn Festival) में डेविड गुएटा के कॉन्सर्ट में शामिल होने जा रही थीं, तब उनकी कार का भीषण एक्सीडेंट हो गया।
एक नशे में धुत ड्राइवर ने अपनी तेज रफ्तार कार से नोरा की गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि नोरा को सिर में चोंट आई है। बताया जा रहा है कि उस बेकाबू ड्राइवर ने नोरा की कार के अलावा सड़क पर मौजूद अन्य लोगों को भी अपनी चपेट में लिया, जिससे कई लोग घायल हुए हैं।

Also Read – हरदा में 21 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग, 3 जिलों से बुलाया गया पुलिस फोर्स
अस्पताल और सीटी स्कैन
हादसे के तुरंत बाद नोरा को पास के अस्पताल ले जाया गया। सिर में चोट लगने के कारण डॉक्टर्स ने तुरंत सीटी स्कैन (CT Scan) की सलाह दी। राहत की बात यह रही कि जांच में कोई अंदरूनी गंभीर चोट नहीं पाई गई।
घायल होने के बाद भी दी परफॉर्मेंस
एक प्रोफेशनल कलाकार की मिसाल पेश करते हुए, नोरा ने चोट और दर्द के बावजूद अपने फैंस को निराश नहीं किया। डॉक्टर्स की क्लीन चिट मिलने के बाद, वह सीधे सनबर्न 2025 के मंच पर पहुंचीं और अपनी पूरी ऊर्जा के साथ परफॉर्म किया। सोशल मीडिया पर उनके डांस वीडियो वायरल हो रहे हैं, जहां लोग उनके इस प्रोफेशनलिज्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

नोरा फतेही का फैंस के लिए संदेश
एक्सीडेंट के बाद नोरा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर अपना दर्द और गुस्सा बयां किया। उन्होंने कहा “मैं आप से कहना चाहती हूं कि मैं ठीक हूं। मेरा दोपहर में एक सीरियस एक्सीडेंट हुआ है। एक शराबी ने शराब के नशे में मेरी कार को टक्कर मारी। दुर्भाग्य से इम्पैक्ट बहुत ज्यादा था, मेरा सिर विंडो पर जाकर लगा। कोई बात नहीं। मैं जिंदा हूं और ठीक हूं, बस कुछ छोटी चोटों के अलावा। स्वेलिंग है। मैं ठीक हूं। मैं बहुत ग्रेटफुल हूं क्योंकि कुछ बड़ा हो सकता था।

उन्होंने आगे कहा, मैं वो शख्स नहीं हूं, जो किसी भी तरह ऐल्कोहॉल, ड्रग या वीड जैसी कोई भी चीज लेती हूं जो हमें आउट ऑफ माइंड कर दे। मैं इसे प्रमोट नहीं करती और न ही ऐसा करने वालों को आसपास रहती हूं। किसी को शराब पीकर गाड़ी नहीं चलानी चाहिए, इससे आप दूसरों की जिंदगी भी खतरे में डालते हैं। मुझे यकीन नहीं हो रहा कि ये 2025 है और हमें अब भी ये बात करनी पड़ रही है।
