एयरफोर्स के चीफ इंजीनियर की हत्या, हाई सिक्योरिटी जोन में मारी गोली, मर्डर से मचा हड़कंप

By Ashish Meena
मार्च 29, 2025

Crime News : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एयरफोर्स के सिविल इंजीनियर एसएन मिश्रा (51) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह वारदात शनिवार तड़के पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के बमरौली इलाके में हुई. अज्ञात हमलावर ने उनके सरकारी बंगले के लॉन की तरफ से आवाज देकर खिड़की खुलवाई और गोली चला दी.

सुबह करीब 3 बजे किसी ने उनके बंगले की तरफ से आवाज दी. जैसे ही एसएन मिश्रा ने खिड़की खोली, हमलावर ने सीधे सीने में गोली मार दी और फरार हो गया. गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग दौड़े और तुरंत उन्हें आर्मी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पुलिस का कहना है कि यह हत्या किसी रंजिश के कारण की गई हो सकती है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है. एसएन मिश्रा की पत्नी और बेटे ने पुलिस को बताया कि हमलावर ने आवाज देकर खिड़की खुलवाई और तुरंत गोली मार दी. उनका कहना है कि किसी दुश्मनी का शक नहीं था, लेकिन पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है.

Also Read – जरूरी खबर: ATM से कैश निकालने पर लगेगा 23 रुपये का चार्ज, 1 मई से लागू होगी नई फीस

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की
इस घटना पर SHO मनोज सिंह ने बताया कि परिवार की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है.

पूरी वारदात हाई सिक्योरिटी वाले बम्हरौली इलाके में सेंट्रल एयर कमांड कैंपस के अंदर बनी कॉलोनी में हुई। कैंपस में नार्थ जोन में चीफ इंजीनियर का आवास है। फिलहाल, आसपास का एरिया सील कर दिया है। मीडियाकर्मियों समेत किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है।

वारदात के वक्त पत्नी, बेटा और नौकरानी घर में थीं
पुलिस के मुताबिक, एसएन मिश्रा बिहार के सासाराम जिले के रहने वाले थे। 2 साल पहले ही ट्रांसफर होकर प्रयागराज आए थे। यहां पत्नी और 2 बच्चों के साथ रहते थे। उनकी नौकरी के 22 साल पूरे हो चुके थे। वारदात के वक्त पत्नी, बेटा और नौकरानी घर में थीं। बेटी बाहर रहकर पढ़ाई करती है।

DIG बोले- गेट से नहीं आए हमलावर
प्रयागराज DIG अजय पाल शर्मा ने बताया- हमलावर गेट से आते हुए नजर नहीं आए हैं। आशंका है कि बाउंड्री वाल को क्रॉस कर आए और वारदात को अंजाम दिया। हालांकि, पुलिस सूत्रों का कहना है कि CCTV में कैंपस में कोई बाहरी शख्स अंदर आता नजर नहीं आया है।

DCP अभिषेक भारती ने बताया- फोरेंसिंक टीम को कई साक्ष्य मिले हैं। घटनास्थल के आसपास के कई सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। हम उसकी जांच-पड़ताल कर रहे हैं। सूत्रों का दावा है कि सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध शख्स नजर आया है। पुलिस उसकी जांच कर रही है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।