वायुसेना का लड़ाकू विमान क्रैश, 2 लोगों की मौत, शवों के टुकड़े मिले, गांव में बिखरा प्लेन का मलबा

Fighter Plane Crash : राजस्थान के चूरू जिल के रतनगढ़ क्षेत्र के भानुदा गांव में बुधवार को एक सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटनास्थल से 2 लोगों के शव बरामद हुए हैं. घटना के तुरंत बाद पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके के लिए रवाना हो गई हैं. ग्रामीणों की सूचना के अनुसार आसमान में तेज आवाज के बाद खेतों में आग की लपटें और धुआं उठता देखा गया.

दुर्घटनाग्रस्त विमान भारतीय वायु सेना का जगुआर बताया जा रहा है. फिलहाल विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है. शव के पहचान की प्रक्रिया सेना और स्थानीय प्रशासन द्वारा की जा रही है. जैसे ही हादसे की खबर फैली, रतनगढ़ में हड़कंप मच गया. कलेक्टर अभिषेक सुराना और स्थानीय पुलिस अधिकारी मौके के लिए रवाना हो चुके हैं. सेना की रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंचने वाली है, ताकि घटनास्थल को सील कर जांच शुरू की जा सके.

गांववालों ने बताया कि विमान क्रैश के तुरंत बाद खेतों में आग लग गई थी. जिसे ग्रामीणों ने अपनी ओर से बुझाने का प्रयास किया. घटना के विस्तृत कारणों की पुष्टि सेना द्वारा की जाएगी. बताया जाता है कि प्लेन एक पेड़ पर गिरा. जिससे पेड़ भी पूरी तरह जल गया. जिस जगह पर विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, वो इलाका रेगिस्तान का है.

चुरू एसपी जय यादव ने बताया कि सेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. विमान एक पेड़ पर गिरा है. जिससे पेड़ भी जल गया. घटनास्थल से 2 शव बरामद किए गए हैं. दुर्घटना स्थल पर सेना की टीम भी पहुंच गई है. फिलहाल सेना की टीम द्वारा विमान के मलबे को एकत्रित करने का काम किया जा रहा है.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा को पत्रकारिता में 5 साल हो चुके है। इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (DAVV) से आशीष मीणा ने पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है। इंदौर के अग्निबाण जैसे कई प्रतिष्ठित अखबारों में काम करने के बाद आशीष मीणा ने यहां तक का सफर तय किया है।