बाढ़ के पानी में वायुसेना के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, फेल हुआ इंजन, पंखे हुए बंद

By Ashish Meena
अक्टूबर 2, 2024

Rashtriya Ekta News : बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री पहुंचाने गया इंडियन एयरफोर्स का चॉपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि ब्लेड टूटने की वजह से ये हादसा हुआ है. हालांकि, इस हादसे में किसी भी प्रकार की हताहत की जानकारी सामने नहीं आई है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, इंडियन एयरफोर्स का ये हेलिकॉप्टर मुजफ्फरपुर के औराई इलाके में राहत सामग्री पहुंचाने का काम कर रहा था और सुबह से ही फूट पैकेट बांट रहा था. थोड़ी देर पहले इस हेलिकॉप्टर के एक ब्लेड में कोई तकनीकी परेशानी आ गई थी, जिसके बाद इस हेलिकॉप्टर को हार्ड लैंडिंग कराई गई है.

पानी में हेलिकॉप्टर की लैंडिंग के बाद वहां मौजूद स्थानीय लोग भी वहां पहुंच गए थे और हेलिकॉप्टर में मौजूद तीन वायुसेना के अधिकारियों को सुरक्षा बाहर निकाल लिया और उन्हें नाव की मदद से सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया है. वहीं, इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि वायुसेना का हेलिकॉप्टर आधा पानी में डूबा हुआ है. जिसमें से स्थानीय लोग राहत सामग्री को बाहर निकाल रहे हैं.

Also Read – BSNL को लेकर सिंधिया ने कर दिया बड़ा ऐलान, JIO के छूटेंगे पसीने!

बताया जा रहा है कि दरभंगा एयरबेस यूनिट से मुजफ्फरपुर के लिए अधिकारियों की एक टीम रवाना हो गई है. देर बाद अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचेंगे और उसके बाद ही साफ हो पाएगा कि ये घटना कैसे और क्यों हुई. नेपाल में भारी बारिश और बाढ़ के बाद बिहार के नदी-नाले उफान पर हैं. कोसी, गंडक और गंगा नदी में बाढ़ के चलते शहर-कस्बे-गांव हर जगह तबाही देखने को मिल रही है.

24 घंटे में दरभंगा से लेकर सहरसा जैसे इलाकों में बाढ़ का पानी फैल गया है. अब तक 19 जिलों में 12 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. सबसे ज्यादा पश्चिमी चम्पारण, अररिया, किशनगंज, गोपालगंज, शिवहर, सीतामढ़ी, सुपौल, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, मधुबनी, दरभंगा, सारण, सहरसा और कटिहार जिले बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.

इन जिलों के 76 प्रखंडों के 368 पंचायतों में बाढ़ का पानी फैल चुका है. यहां आम लोगों का जनजीवन पटरी से उतर गया है. यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सरकार का कहना है कि नेपाल में 70 घंटे की बारिश के बाद कोसी-गंडक में इतना पानी छोड़ दिया गया कि तबाही मच गई. उत्तरी बिहार में 24 घंटे के अंदर 4 जिलों में 7 तटबंध टूट चुके हैं. 55 प्रखंडों के 270 गांव पूरी तरह डूबे गए हैं.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।