दिल्ली ब्लास्ट पर अमित शाह खुद हुए एक्टिव, मरने वालों की संख्या 12 हुई, PM मोदी बोले- किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा
By Ashish Meena
November 11, 2025
Delhi Blast : दिल्ली ब्लास्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. पीएम मोदी ने भूटान में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि साजिशकर्ताओं को बख्शा नहीं जाएगा. किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा. सभी को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा. पीएम ने पूरे मामले में बड़े स्तर पर जांच कराने की बात भी कही है.
प्रधानमंत्री ने आगे कहा- जांच चल रही है. हम जांच की तह तक जाएंगे. जिम्मेदारों को न्याय के कघटरे में लाया जाएगा. सरकार एक-एक चीज की जांच कर रही है. रिपोर्ट आने के बाद एक्शन होगा.
राजनाथ सिंह का भी सामने आया बयान
प्रधानमंत्री मोदी के बयान से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. राजनाथ ने इस कॉन्फ्रेंस में कहा- जांच के बाद रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी. अभी हम किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं. जांच एजेंसियां हर एंगल से जांच कर रही हैं. समय आने पर पूरे मामले की जांच सार्वजनिक की जाएगी, लेकिन एक बात मैं कह रहा हूं कि किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा.
पूरे मामले में अमित शाह खुद एक्टिव
दिल्ली में ब्लास्ट की खबर आते ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह खुद एक्टिव हो गए. सोमवार (10 नवंबर) को ब्लास्ट की खबर मिलने के कुछ घंटे बाद ही शाह घटनास्थल पर पहुंचे. वे अस्पताल भी गए, जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा आधिकारिक तौर पर सामने आया. शाह ने इस मामले में इंटेलिजेंस ब्यूरो से लेकर तमाम सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख के साथ बैठक की है.
12 की मौत, करीब 30 घायल
सोमवार को करीब 7 बजे दिल्ली के लालकिला मेट्रो के पास एक कार में ब्लास्ट की खबर सामने आई. यह ब्लास्ट कैसे हुआ, इसकी जांच हो रही है. इस ब्लास्ट में 12 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. तकरीबन 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने कार के मालिक को गिरफ्तार किया है.
