मध्यप्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में हवाई पट्टी और हर 150 किमी पर बनेगा एयरपोर्ट…CM मोहन यादव ने किए बड़े ऐलान

By Ashish Meena
August 20, 2025

MP News : मध्यप्रदेश की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में हवाई पट्टी का निर्माण किया जाएगा, ताकि हवाई सेवाओं का विस्तार सुनिश्चित किया जा सके। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक बार फिर इस बात को दोहराया कि हर 150 किमी पर एक हवाई अड्डा और हर 75 किमी पर एक हवाई पट्टी होगी। इससे न केवल शहर बल्कि ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्र भी हवाई नेटवर्क से जुड़ पाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश जल्द ही हवाई कनेक्टिविटी के मामले में अग्रणी राज्यों में शामिल होगा।

नए विमानन नीति से प्रदेश में हवाई कनेक्टिविटी को बढ़ावा
सीएम मोहन यादव ने यह बात तब कही थी जब प्रदेश सरकार अपनी नई विमानन नीति तैयार कर रही थी। इस नीति के तहत सरकार निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष कार्ययोजना बनाएगी, जिसमें यातायात को सुगम बनाने और हवाई सेवाओं के विस्तार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

2024 में भी की थी घोषणा
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इससे पहले नवंबर 2024 में भी घोषणा की थी, जिसमें कहा गया था कि मध्यप्रदेश में हर 200 किलोमीटर की दूरी पर एयरपोर्ट बनाए जाएंगे। ये एयरपोर्ट पीपीपी (PPP) मोड में विकसित किए जाएंगे। इसके अलावा, हर 150 किलोमीटर पर हवाई पट्टी बनाने की योजना भी बताई गई थी, ताकि जिले और दूरस्थ क्षेत्रों तक हवाई सेवाएं पहुंच सकें। इन हवाई पट्टियों के विकास से पर्यटन और उद्योग की संभावनाओं में भी वृद्धि होगी।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena