हाथी ने मचाया तांडव, एक रात में 7 लोगों को उतारा मौत के घाट, 6 दिन में 17 गवां चुके जान

By Ashish Meena
जनवरी 7, 2026

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में जंगली हाथी ने आतंक मचाया हुआ है. उसने एक रात में 7 लोगों को मौत को घाट उतार दिया और पिछले 6 दिन में वह 17 लोगों की जान ले चुका है. ताजा हमला नोवामुंडी प्रखंड के बाबरिया गांव में एक परिवार पर हुआ है. बीती रात हाथी ने एक परिवार पर हमला किया और 5 सदस्यों को जान से मार दिया. बड़ा पासीया और लांपाईसाई गांवों में भी हाथी के हमले से 2 लोगों की जान गई है.

6 दिन में 17 लोगों को मार डाला
बता दें कि बीती रात ही नहीं पिछले 6 दिन से हाथी लोगों पर हमले कर रहा है और अब तक 17 लोगों की जान ले चुका है. वहीं हाथी का आतंक अब इतना बढ़ चुका है कि इलाके में लोग दहशत में रहने लगे हैं. वहीं मृतकों के परिवारों ने वन विभाग और प्रशासन से मुआवजे और सुरक्षा की मांग की है, क्योंकि हाथी का आतंक किसी एक गांव तक सीमित नहीं है, बल्कि आस-पास के 3 गांवों में फैला है. अधिकारियों ने लोगों को राहत का आश्वासन दिया है.

मृतकों में 2 छोटे-छोटे बच्चे शामिल
जंगली हाथी ने बाबरिया गांव में जिन 5 लोगों को मारा, उनमें पति-पत्नी और उनके 2 मासूम बच्चे शामिल हैं. हमला रात करीब 10 बजे तब हुआ, जब परिवार सो गया था. वहीं एक बच्चा किसी तरह जान बचाने में कामयाब रहा और भाग गया. हाथी के हमले में पड़ोसी परिवार के एक सदस्य की भी मौत हुई है. मृतकों की पहचान सनातन मेराल, उनकी पत्नी जोंकों कुई, उनके 2 बच्चों और मोगदा लागुरी के रूप में हुई है, जिनके शव कब्जे में लिए गए हैं.

6 दिन में 5 हमले कर चुका है हाथी
1 जनवरी को टोंटो प्रखंड के बांडीझारी गांव निवासी 35 वर्षीय मंगल सिंह हेंब्रम पर हाथी ने हमला किया था और उनकी मौत हो गई थी. एक जनवरी की रात को ही बिरसिंहहातु गांव के कुचुबासा टोली निवासी 55 वर्षीय उर्दूप बहंदा की भी हाथी के हमले में जान गई.

1 जनवरी को ही सदर प्रखंड के रोरो ग्राम निवासी 57 वर्षीय विष्णु सुंडी को भी हाथरी ने मार दिया था. इसी दिन बिरसिंहहातु गांव की मानी कुंटिया और सुखमति बहंदा पर भी हाथी ने हमला किया था, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गईं थी, लेकिन उनकी जान बच गई.

आगे ये भी पढ़ें :
»
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।