खेत में घुसी गाय तो गुस्साए कांग्रेस नेता ने गायों पर चलाई गोली, दो गाय गंभीर रूप से घायल, नगर पालिका की अध्यक्ष है पत्नी

By Ashish Meena
सितम्बर 20, 2024

Rashtriya Ekta News : एक कांग्रेस नेता ने गायों पर फायरिंग कर दी, जिससे दो गाय गंभीर रूप से घायल हो गईं. गायों का कुसूर इतना था कि वह आरोपी के खेत में घुस गई थीं. बलरामपुर नगर पालिका अध्यक्ष के पति ने खेत में चर रहे मावेशियों पर एयरगन से दनादान गोलियां चलाई. गोलियों के छर्रे गायों को लगे जिस कारण से गाय घायल हो गईं. पशु पालक ने इसकी शिकायत पुलिस से की, जिस पर पुलिस ने आरोपी को हथियार समेत गिरफ्तार किया है. वहीं, घायल गायों को इलाज के लिए पशु चिकित्सालय में भर्ती कराया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है.

पूरा मामला छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के सिटी कोतवाली थाना इलाके से लगे मिशन पारा का है. यहां के स्थानीय निवासी उमेश राम की दो पालतू गाय चरते-चरते बलरामपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पति परम मिंज के खेत में घुस गईं. उन गायों को अपने खेत में चरते देख वह भड़क उठा. उसने गायों पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने शिकायत पर उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया. उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है.

पीड़ित पशु पालक उमेश ने बताया कि आरोपी परम मिंज कांग्रेस पार्टी से जुड़ा है. उसका आरोप है कि जब उसकी गाय परम के खेत में घुसी तो उसने भागकर अपने घर से एयर गन निकला और 4 से 5 राउंड फायरिंग कर दी, जिससे उसकी दोनों गाय गंभीर रूप से घायल हो गईं. वर्तमान में आरोपी की पत्नी सुंदरमणी मिंज बलरामपुर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष हैं. आरोप है कि परम मिंज पूर्व में गौ मांस सेवन करना एवं तस्करी करने के साथ और कई सामाजिक गतिविधियों में शामिल रहा है. इस घटना के बाद क्षेत्र में काफी गुस्से का माहौल है. स्थानीय लोग आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

पूरे घटनाक्रम को लेकर जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि उमेश राम की शिकायत के बाद तत्काल सिटी कोतवाली पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंचे. पुलिस ने एयर गन को जप्त किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एएसपी ने बताया कि यह आरोपी पहले से आदतन रहा है. कई तरह के इसके खिलाफ थाने में अपराध दर्ज है. यह कई बार जेल भी जा चुका है. फिलहाल पुलिस मामले पर जांच कर रही है.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।