सीमा हैदर जैसा एक और नया मामला! राशिद के प्यार में डूबी बांग्लादेश की रीना बेगम, नेपाल के रास्ते भारत में ली एंट्री

By Ashish Meena
दिसम्बर 14, 2025

Reena from Bangladesh : उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक और अवैध घुसपैठ का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसकी तुलना सीधे तौर पर सचिन-सीमा हैदर प्रकरण से की जा रही है। मंडी धनौरा क्षेत्र में बांग्लादेशी नागरिक रीना बेगम को उनके भारतीय पति राशिद अली के साथ रहने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिया है। महिला ने नेपाल के रास्ते भारत में अवैध रूप से प्रवेश किया था।

वायरल वीडियो ने खोला ‘बाय-बाय बांग्लादेश’ का राज
पुलिस को यह जानकारी एक गुप्त सूचना और सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के आधार पर मिली। रीना बेगम के वायरल वीडियो में “बाय-बाय बांग्लादेश” लिखा था, जिसने पुलिस को हरकत में आने पर मजबूर कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने राशिद अली के घर छापा मारा, जहां बुर्का पहने रीना बेगम से पूछताछ की गई।

Also Read – विदेश मंत्रालय के आंकड़ों ने चौंकाया, हर साल 2 लाख लोग भारतीय नागरिकता छोड़ रहे, 5 साल में 9 लाख विदेश में बसे, कोरोना के बाद देखने को मिला सबसे बड़ा उछाल

दस्तावेजों की जांच में यह साफ हो गया कि रीना बेगम के पास बांग्लादेश का पासपोर्ट तो था, लेकिन भारत में प्रवेश या रहने से जुड़ा कोई वैध वीजा या दस्तावेज नहीं था।

सऊदी अरब में शुरू हुई थी ‘लव स्टोरी’
पूछताछ में रीना बेगम ने अपनी कहानी बताई। लगभग छह साल पहले सऊदी अरब के एक अस्पताल में काम करते हुए उनकी मुलाकात अमरोहा निवासी राशिद अली से हुई थी। दोनों की दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई और उन्होंने वहीं लव मैरिज कर ली।

पुलिस के अनुसार, मार्च 2025 में रीना बांग्लादेश लौटी और कुछ समय बाद राशिद भी वहां पहुंचा। इसके बाद, दोनों ने एक खतरनाक योजना बनाई। वे 30 दिन के टूरिस्ट वीजा पर नेपाल गए, और 9 अक्टूबर को महेंद्र नगर के रास्ते बनबसा बॉर्डर से बिना वैध अनुमति के भारत में दाखिल हो गए। इसके बाद वे सीधे अमरोहा के मंडी धनौरा में रहने लगे।

फर्जी पहचान पत्र और डिपोर्टेशन का खतरा
पुलिस जांच में एक और गंभीर बात सामने आई है कि रीना अमरोहा में फर्जी पहचान पत्र के सहारे रह रही थी। पुलिस अब इस बात की गहन जांच कर रही है कि इन फर्जी दस्तावेजों को बनवाने में किसी एजेंट या संगठित गिरोह की भूमिका तो नहीं है।

सीओ धनौरा सर्किल, अंजलि कटारिया ने इस बात की पुष्टि की है कि सूचना के बाद हुई जांच में रीना बेगम के बांग्लादेशी नागरिक होने की पुष्टि हुई। फिलहाल, रीना बेगम और राशिद अली दोनों को हिरासत में ले लिया गया है।

स्थानीय लोग और जांच एजेंसियां अब इस बात पर नजर रखे हुए हैं कि क्या रीना बेगम को डिपोर्ट किया जाएगा, या फिर उन्हें कानूनी लड़ाई लड़ने का मौका मिल सकता है, जैसा कि सीमा हैदर के मामले में हुआ था।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।