MP में फिर हुई बड़ी कार्रवाई, कलेक्टर ने 3 पटवारियों को किया निलंबित

By Ashish Meena
December 8, 2025

MP News : मध्यप्रदेश में राजस्व विभाग के कार्यों में लापरवाही और पदीय कर्तव्यों के प्रति उपेक्षा बरतने पर अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कड़ा रुख अपनाया है। जिले में लंबित नामांतरण (Mutation) और बंटवारा (Partition) के मामलों को समय पर हल न करने के कारण, कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से तीन पटवारियों को निलंबित कर दिया है।

यह कार्रवाई जिला पंचायत सभागार में 4 दिसंबर को हुई राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक के बाद की गई, जिसमें तहसील जैतहरी, अनूपपुर और कोतमा में लंबित प्रकरणों की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई।

Also Read – शिक्षक ने 16 साल की नाबालिग छात्रा से किया दुष्कर्म, पीड़िता की सहेली से बनवाया वीडियो

इन पटवारियों पर हुई कार्रवाई
रामबदन चौधरी: हल्का पटवारी, जैतहरी
प्रियंका सोनी: हल्का पटवारी, सेंदुरी (अनूपपुर)
सतेन्द्र विश्वकर्मा: हल्का पटवारी, देवगवां (कोतमा)

लापरवाही का विस्तृत लेखा-जोखा
समीक्षा बैठक के दौरान यह सामने आया कि इन पटवारियों के हल्के में राजस्व प्रकरणों का ढेर लगा हुआ था और वे इनके निराकरण के लिए कोई सकारात्मक प्रयास नहीं कर रहे थे।

Also Read – SIR फार्म नहीं भर पाए तो आपके लिए आई बड़ी खबर!

हल्का पटवारी जैतहरी रामबदन चौधरी के हल्का अंतर्गत नामांतरण के 64 तथा बंटवारा के 30 प्रकरण, हल्का पटवारी सेंदुरी प्रियंका सोनी के हल्का अंतर्गत नामांतरण के 16 तथा बंटवारा के 6 प्रकरण एवं हल्का पटवारी देवगवां सतेन्द्र विश्वकर्मा के हल्का अंतर्गत नामांतरण के 13 तथा बंटवारा के 05 प्रकरण लंबित था। उक्त प्रकरणों के समुचित निराकरण के लिए हल्का पटवारी जैतहरी, सेंदुरी तथा देवगवां के द्वारा कोई सकारात्मक प्रयास नहीं किया गया।

कलेक्टर हर्षल पंचोली ने इसे घोर लापरवाही और स्वेच्छाचारिता मानते हुए, मप्र सिविल सेवा आचरण नियम 1965 और मूलभूत नियमों के उल्लंघन के तहत इन तीनों पटवारियों को रविवार की रात निलंबित कर दिया।

निलंबन अवधि के दौरान व्यवस्था
निलंबन की अवधि के दौरान, इन पटवारियों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता (Subsistence Allowance) प्रदान किया जाएगा। उनके मुख्यालय भी निर्धारित कर दिए गए हैं:

रामबदन चौधरी: कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुभाग जैतहरी
प्रियंका सोनी: कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुभाग अनूपपुर
सतेन्द्र विश्वकर्मा: कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुभाग कोतमा

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा को पत्रकारिता में 5 साल हो चुके है। इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (DAVV) से आशीष मीणा ने पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है। इंदौर के अग्निबाण जैसे कई प्रतिष्ठित अखबारों में काम करने के बाद आशीष मीणा ने यहां तक का सफर तय किया है।