भक्तिमय हुई अयोध्या, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की आज दूसरी वर्षगांठ, दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब
By Ashish Meena
दिसम्बर 31, 2025
Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या आज एक बार फिर ऐतिहासिक और आध्यात्मिक उत्सव की साक्षी बनने जा रही है. राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ आज मनाई जाएगी. हिंदी पंचांग के अनुसार आज पौष शुक्ल द्वादशी का दिन है। जब अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को हुई थी, तो उस दिन भी यही हिन्दू तारीख थी.
इसी तिथि-संयोग के कारण आज के आयोजन को विशेष महत्व दिया जा रहा है और आज के दिन को प्रतिष्ठा द्वादशी कहा जा रहा है. रामनगरी पूरी तरह सज चुकी है. बीते कुछ दिनों से ही अयोध्या में भक्तों का आना शुरू हो गया था. आज श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है. मंदिरों, सड़कों और प्रमुख चौराहों को फूलों, दीपों और भगवा झंडों से सजाया गया है. हर ओर जय श्रीराम के जयघोष गूंजेंगे. प्रशासन का अनुमान है कि आज लाखों श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए पहुंच सकते हैं.
राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ रहेंगे उपस्थित
आज के मुख्य कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहेंगे. दोनों नेता राम मंदिर पहुंचकर भगवान राम की आरती करेंगे. इसके बाद वे अन्य धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे. दोनों नेताओं की मौजूदगी के कारण सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया गया है.
पांच दिवसीय अनुष्ठान का समापन आज
प्रतिष्ठा द्वादशी से जुड़े पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आज समापन होगा. यज्ञशाला में तत्वकलश, तत्वहोम और कलशाधिवासहोम जैसे वैदिक कर्मकांड पहले ही संपन्न हो चुके हैं. आज इन अनुष्ठानों की पूर्णाहुति की जाएगी. वेद मंत्रों और आहुतियों के साथ होने वाला यह अनुष्ठान पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर देगा.
महाभिषेक और राजभोग का आयोजन
आज भगवान राम का विशेष महाभिषेक किया जाएगा. इस दौरान विविध वनस्पतियों और पंचामृत का प्रयोग होगा. इसके बाद भगवान का श्रृंगार किया जाएगा और राजभोग अर्पित किया जाएगा. महाआरती भी की जाएगी. राजभोग के समय लगभग आधे घंटे तक आम श्रद्धालुओं के लिए पट बंद रहेगा. महाभिषेक और महाआरती का सजीव प्रसारण दूरदर्शन और राम मंदिर परिसर में लगी एलईडी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा.
सभा और रामकथा पंडाल का कार्यक्रम
दोपहर करीब डेढ़ बजे प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह का औपचारिक अनावरण किया जाएगा. इसके साथ ही अंगद टीला परिसर में निर्मित रामकथा पंडाल में एक बड़ी सभा आयोजित होगी. इस सभा में संत, धर्माचार्य, जनप्रतिनिधि और विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे. सभा के कारण आज रामकथा का समय ढाई बजे की जगह साढे तीन बजे रखा गया है.
मां अन्नपूर्णा मंदिर पर होगा ध्वजारोहण
प्रतिष्ठा द्वादशी उत्सव के अंतर्गत परकोटे में निर्मित छह मंदिरों में से एक मां अन्नपूर्णा मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण किया जाएगा. यह ध्वजारोहण रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा डोरी के सहारे किया जाएगा. तकनीकी विशेषज्ञों के अनुसार परकोटे के मंदिरों की ऊंचाई कम होने के कारण यहां परंपरागत तरीके से ध्वज फहराया जाएगा. सेना की एक टुकड़ी प्रोटोकॉल के तहत मौके पर मौजूद रहेगी.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
आज के कार्यक्रम को देखते हुए अयोध्या में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. एयरपोर्ट से लेकर राम मंदिर तक सख्त निगरानी रखी जा रही है. पूरे क्षेत्र को पांच जोन और दस सेक्टर में बांटा गया है. प्रत्येक जोन में मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं. ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी के माध्यम से भी नजर रखी जाएगी.
श्रद्धालुओं की सुविधा पर जोर
मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. पेयजल, चिकित्सा सहायता, सूचना केंद्र और विश्राम स्थलों की व्यवस्था की गई है. बुजुर्ग और दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए अलग मार्ग और विशेष सहायता दल तैनात रहेंगे. स्वयंसेवक लगातार लोगों को मार्गदर्शन देंगे.
